राहुल गांधी के डॉग यूनिट वाले ट्वीट पर राजनाथ सिंह का करारा जवाब, कहा- हे भगवान सद्बुद्धि दे!
दुनियाभर में शुक्रवार को योग दिवस मनाया गया. इस मौके पर राहुल गांधी ने एक ट्वीट किया. राहुल गांधी के ट्वीट पर अब विवाद खड़ा हो गया है. राजनाथ सिंह ने इसपर निशाना साधा है.उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'यह भारतीय सेना के वीर सिपाही हैं जो देश की सुरक्षा में अपना योगदान देते हैं. जब कोई बार-बार हमारी सेना का अपमान करता है तो यही प्रार्थना की जा सकती है कि हे भगवान सद्बुद्धि दे!
नई दिल्ली. दुनियाभर में शुक्रवार को योग दिवस मनाया गया. इस मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Congress President Rahul Gandhi) ने एक ट्वीट किया. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के ट्वीट पर अब विवाद खड़ा हो गया है. बीजेपी (BJP) हमलावर हो गई है. देश के गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) और राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने इसपर निशाना साधा है. बीजेपी के कई शिर्ष नेताओं ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर सुरक्षाबलों का अपमान करने का आरोप लगाया. बीजेपी ने निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मादी (PM Narendra Modi) के तहत नया भारत बना है और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के ट्वीट से खुलासा होता है कि उनके तहत नयी कांग्रेस बनी है.
बता दें कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एक तस्वीर पोस्ट करके लिखा 'न्यू इंडिया'. इस तस्वीर में सेना के जवान कुत्तों के साथ योग करते नजर आ रहे हैं. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने दो तस्वीरें पोस्ट की हैं. तस्वीरों में जवान और कुत्ते आमने-सामने बैठकर योग करते नजर आ रहे हैं. यह भी पढ़े-राहुल गांधी के सेना के जवान और कुत्तों के योग वाले ट्वीट पर अमित शाह का पलटवार, कहा- यह सुरक्षा बलों का 'अपमान' है
इसपर देश के गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने कहा कि कांग्रेस की नकारात्मकता सामने आ रही है. लोकसभा (Lok Sabha) में तीन तलाक बिल पेश होते समय भी कांग्रेस की नकारात्मका देखी गई थी. अब वे योग दिवस का भी मजाक उड़ा रहे हैं. वे हमारी सेनाओं का अपमान कर रहे हैं. यह भी पढ़े-कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सेना के जवान और कुत्तों को योग करते हुए ट्वीट किया, इसका कैप्शन न्यू इंडिया दिया है
इसके अलावा मौजूदा रक्षा मंत्री और पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने भी ट्वीट करते हुए राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर पलटवार किया है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'यह भारतीय सेना के वीर सिपाही हैं जो देश की सुरक्षा में अपना योगदान देते हैं. जब कोई बार-बार हमारी सेना का अपमान करता है तो यही प्रार्थना की जा सकती है कि हे भगवान सद्बुद्धि दे!
गौरतलब है कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की ओर से शेयर की गई तस्वीर में कुत्ते और उनके ट्रेनर आमने-सामने बैठे नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर में ट्रेनरों के झुकने के साथ कुत्ते भी योग आसन में झुके नजर आ रहे हैं. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने इस तस्वीर के साथ न्यू इंडिया लिखते हुए ट्विटर पर शेयर की. जिस पर कई बीजेपी नेता (BJP Leader) लगातार पलटवार कर रहे हैं.