दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020: राजनाथ सिंह का अरविंद केजरीवाल पर बड़ा हमला, कहा- अन्ना हजारे के मना करने के बाद भी बनाई पार्टी

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शनिवार को दिल्ली चुनाव को लेकर एक सभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने अपने संबोधन के दौरान उनके काम पर सवाल उठाया. जिसके बाद उन्होंने कहा कि समाज सेवक अन्ना हाजरे ने केजरीवाल को पार्टी नहीं बनाने को लेकर कई बार मना किया था. लेकिन केजरीवाल ने अन्ना की एक भी नहीं मानी और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने की बात कहते हुए पार्टी बनाई.

राजनाथ सिंह (Photo Credits: ANI)

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग के लिए मह ज 8 दिन बाकी है. ऐसे में दिल्ली चुनाव को जीतने को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP)  के नेता मैदान में कूद चुके हैं. एक तरफ जहां बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा चुनाव मैदान को संभाला है. तो वहीं दूसरी तरफ केंद्रीय मंत्री अमित शाह चुनाव मैदान में हैं.  वहीं बचे हुए पार्टी के बड़े नेताओं में  रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) के साथ बीजेपी शासित राज्यों के सीएम और युवा नेताओं को मैदान में उतारा गया है. जो सभी लोग सीएम केजरीवाल को एक के बाद एक घेरने की कोशिश कर रहे हैं. ताकि चुनाव को जीता जा सके.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शनिवार को दिल्ली चुनाव को लेकर एक सभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने अपने संबोधन के दौरान उनके काम पर सवाल उठाया. जिसके बाद उन्होंने कहा कि समाज सेवक अन्ना हाजरे ने केजरीवाल को पार्टी नहीं बनाने को लेकर कई बार मना किया था. अन्ना हजारे ने ये भी कहा था कि वो लोग भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ रहे हैं और उन्होंने देश की जनता से वादा किया है कि जो भी लोग उनके साथ हैं, वो पॉलिटिक्स ज्वाईन नहीं करेंगे. लेकिन केजरीवाल  ने अन्ना की एक भी नहीं मानी और पार्टी ली बनाई. राजनाथ ने अपने बयान के दौरान केंद्र सरकार की योजनाओं को लागू नहीं करने को लेकर भी केजरीवाल  पर निशाना साधा. यह भी पढ़े: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020: केजरीवाल का हर्षवर्धन पर पलटवार, कहा – दिल्ली के लिए यूपी और हरियाणा के लोग बाहरी नहीं

वहीं दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान भी दिल्ली में थे. जहां उन्होंने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले पांच सालों में केजरीवाल सरकार ने दिल्ली को केवल छला है. अब समय आ गया है जवाब देने का.

Share Now

\