राहुल गांधी 8 दिन में तीसरी बार अदालत में होंगे पेश, मुंबई और पटना के बाद आज अहमदाबाद कोर्ट में होगी सुनवाई
राहुल गांधी (Photo Credits: PTI)

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आज अहमदाबाद की स्थानीय कोर्ट में पेश होंगे. नोटबंदी के दौरान दिए गए एक बयान को लेकर राहुल गांधी पर अहमदाबाद में मानहानि का मामला दर्ज कराया गया था. इस मामले की आज सुनवाई होगी. खबरों के मुताबिक राहुल गांधी 12 बजे तक अहमदाबाद पहुंचेंगे और फिर वहां से अदालत के लिए 2 बजे रवाना होंगे. इसके बाद राहुल गांधी अपनी पार्टी के कई बड़े नेताओं के साथ बैठक भी कर सकते हैं. जानकारी के मुताबिक राहुल गांधी 5 बजे के करीब दिल्ली के लिए वापस लौटेंगे.

बता दें कि मानहानि का मुकदमा तब दायर किया गया था जब राहुल गांधी और सुरजेवाला ने दावा किया था कि अहमदाबाद जिला सहकारी बैंक आठ नवम्बर, 2016 को नोटबंदी की घोषणा के पांच दिन के अंदर 745.59 करोड़ रुपये के बंद हो चुके नोटों को बदलने के घोटाले में शामिल था. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एडीसीबी बैंक के निदेशकों में से एक हैं. राहुल गांधी और सुरजेवाला के आरोप मुम्बई के एक आरटीआई कार्यकर्ता द्वारा पूछे गए एक आरटीआई सवाल पर नेशनल बैंक फॉर एग्रिकल्चर एंड रूरल डेवलप्मेंट द्वारा दिये गए जवाब पर आधारित थे.

यह भी पढ़ें:- क्रिकेट से संन्यास के बाद महेंद्र सिंह धोनी हो सकते हैं बीजेपी में शामिल, पूर्व केंद्रीय मंत्री ने किया दावा

इससे पहले पत्रकार और लेखिका गौरी लंकेश की हत्या के संबंध में मानहानि के मुकदमे में राहुल गांधी पिछले हफ्ते मुंबई में एक अदालत के समक्ष पेश हुए थे. पत्रकार की हत्या के लिए उन्होंने 'भारतीय जनता पार्टी (BJP)- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की विचारधारा' को दोषी ठहराया था. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर राहुल ने एक टिप्पणी थी. उन्होंने कहा था कि 'क्यों सभी चोरों' को मोदी कहा जाता है, जिस पर बिहार के उप-मुख्यमंत्री नेता सुशील कुमार मोदी द्वारा याचिका दायर की गई. मामले में 6 जुलाई को राहुल पटना की अदलात में पेश हुए थे.

गौरतलब हो कि कांग्रेस नेताओं के अनुसार, राहुल गांधी पर पूरे देश की विभिन्न अदालतों में आरएसएस और भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा 20 मामले दर्ज कराए गए हैं.