छत्तीसगढ़: वरिष्ठ पत्रकारों को मिलने वाली सम्मान निधि में दस हजार रुपये प्रति माह करने का फैसला

छत्तीसगढ़ सरकार (Government of Chhattisgarh) ने राज्य के वरिष्ठ पत्रकारों को मिलने वाली सम्मान निधि की राशि पांच हजार रूपए प्रतिमाह से बढ़ाकर 10 हजार रूपए प्रतिमाह करने का फैसला किया है.

सीएम कमलनाथ (Photo Credits: PTI)

रायपुर:  छत्तीसगढ़ सरकार (Government of Chhattisgarh) ने राज्य के वरिष्ठ पत्रकारों को मिलने वाली सम्मान निधि की राशि पांच हजार रूपए प्रतिमाह से बढ़ाकर 10 हजार रूपए प्रतिमाह करने का फैसला किया है. विधानसभा (Assembly) में मंगलवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने विभागों के लिए अनुदान मांगों पर हुई चर्चा का जवाब दिया.

इस दौरान बघेल ने राज्य में वरिष्ठ मीडियाकर्मी सम्मान निधि बढ़ाए जाने की घोषणा की. बघेल ने बताया कि उनकी सरकार ने पत्रकार सम्मान निधि के तहत दी जाने वाली पांच हजार रूपए प्रति माह की राशि को बढ़ाकर अब 10 हजार रूपए प्रति माह कर दिया है.

यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़: पुलिस ने तलाशी के दौरान वाहन से 11 करोड़ रुपये किए बरामद, पूछताछ जारी

योजना के तहत वरिष्ठ पत्रकारों को पहले यह सम्मान राशि केवल पांच वर्ष के लिए स्वीकृत की जाती थी अब यह राशि आजीवन दी जाएगी. इसी तरह सम्मान निधि के लिए न्यूनतम आयु 62 वर्ष के प्रावधान को घटाकर 60 वर्ष कर दिया गया है.

 

Share Now

\