J&K DDC Election 2020: जम्मू-कश्मीर में जिला विकास परिषद  के 7वें चरण के लिए कल डाले जाएंगे वोट
Photo Credits: PTI

जम्मू, 15 दिसंबर: जम्मू एवं कश्मीर (Jammu Kashmir) में जिला विकास परिषद (डीडीसी) के सातवें चरण के चुनाव में बुधवार को कुल 31 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान होने हैं. जबकि पूरे जम्मू एवं कश्मीर में 438 पंच और 69 सरपंच सीटों के लिए भी मतदान होगा. एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए, राज्य निर्वाचन आयुक्त (एसईसी) के.के. शर्मा ने बताया कि कुल 31 डीडीसी निर्वाचन क्षेत्र में से कश्मीर डिवीजन में 13 और कश्मीर डिवीजन में 18 क्षेत्रों में चुनाव होंगे.

अधिक जानकारी देते हुए, एसईसी ने कहा कि कश्मीर डिवीजन के 13 डीडीसी निर्वाचन क्षेत्रों के लिए बुधवार को चुनाव हो रहे हैं, यहां 34 महिला उम्मीदवारों सहित 148 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. जम्मू संभाग में, 18 डीडीसी निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 38 महिला उम्मीदवारों सहित 150 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. यह भी पढ़े: DDCA ने ‘मिनी चुनावों’ पर खत्म किए 27 लाख रुपये

एसईसी ने आगे बताया कि सातवें चरण में अधिसूचित 117 सरपंच रिक्तियों में से 30 निर्विरोध चुने गए हैं. उन्होंने कहा कि 69 निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव लड़ा जाएगा और 79 महिलाओं सहित 231 उम्मीदवार मैदान में हैं. इसी तरह, उन्होंने कहा कि इस चरण में अधिसूचित कुल 1,270 पंचों में से 416 निर्विरोध चुने गए थे, और 438 निर्वाचन क्षेत्रों में 1,000 उम्मीदवार हैं, जिनमें से 287 महिलाएं हैं.