Akola: अकोला के मुर्तिजापुर में बीजेपी पर संकट, 200 कार्यकर्ताओं ने छोड़ा पार्टी का साथ, भेजे इस्तीफे

अकोला जिले के मुर्तिजापुर में बीजेपी में लगातार इस्तीफ़ो का दौर शुरू है. बार्शीटाकळी तहसील के 200 कार्यकर्ताओं ने पार्टी को इस्तीफे सौंपे है.

Credit-(FB)

अकोला, महाराष्ट्र: अकोला जिले के मुर्तिजापुर में बीजेपी में लगातार इस्तीफ़ो का दौर शुरू है. बार्शीटाकळी तहसील के 200 कार्यकर्ताओं ने पार्टी को इस्तीफे सौंपे है. बताया जा रहा है की इस्तीफे के बाद बीजेपी के कई पदाधिकारी प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले से मिलने रवाना हो चुके है.

बीजेपी की दूसरी लिस्ट में भी नाम नहीं होने से मुर्तिजापुर के बीजेपी विधायक हरीश पिंपले का टिकट काटने का अनुमान लगाया जा रहा है. पिंपले की जगह शरद पवार की पार्टी एनसीपी से आए रवि राठी को उम्मीदवार बनाए जाने की बात कही जा रही है. जिसके विरोध में बार्शीटाकळी तहसील के सैकड़ो कार्यकर्ताओ ने इस्तीफे देने का फैसला किया.इसमें बीजेपी तहसील अध्यक्ष, शहर प्रमुख, बूथ प्रमुख, शक्ति केंद्र प्रमुख के पदाधिकारी शामिल हैं. ये भी पढ़े:Nashik: नाशिक में बीजेपी को बड़ा धक्का! अध्यक्ष, उपसभापति समेत 15 पार्षदों ने दिया पार्टी से इस्तीफा

सभी पदाधिकारियों ने पार्टी को चेतावनी दी कि वे हरीश पिंपले के अलावा किसी दुसरे उम्मीदवार को मान्य नहीं करेंगे. ये सभी कार्यकर्ता प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रशेखर बावनकुले के नांदेड़ में होने के कारण उनसे मिलने नांदेड़ गए हैं.पार्टी की ओर से उम्मीदवारी नहीं देने पर कार्यकर्ताओं ने निर्दलीय उम्मीदवारी दाखिल करने का निवेदन किया है. इस बीच अगर पार्टी दूसरा उम्मीदवार देती है तो हम पार्टी के लिए काम नहीं करेंगे, कार्यकर्ताओं ने ऐसी चेतावनी भी दी है.

 

Share Now

\