प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना वैक्सीन लगवाकर दिया अलग संदेश, प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा- लोगों के बीच वैक्सीन को लेकर जो भ्रम है वह खत्म होगा

देश में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. कोरोना वैक्सीन को लेकर देश में खूब बयानबाजी हुई है. इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कोरोना वैक्सीन की पहली डोज राजधानी दिल्ली के एम्स में लगवाई है. वैसे देश में आज से कोविड-19 वैक्सीनेशन के दुसरे चरण की शुरुआत हुई है. पीएम को वैक्सीन लगवाने की चुनौती विपक्ष के नेताओं की तरफ से दी गई थी. ऐसे में पीएम मोदी ने वैक्सीन लगवाकर एक अलग संदेश देने की कोशिश की है.

शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी और पीएम मोदी (Photo Credits-PTI)

नई दिल्ली, 1 मार्च 2021. देश में कोरोना (Coronavirus Outbreaks) के मामले बढ़ रहे हैं. कोरोना वैक्सीन को लेकर देश में खूब बयानबाजी हुई है. इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने आज कोरोना वैक्सीन की पहली डोज राजधानी दिल्ली के एम्स में लगवाई है. वैसे देश में आज से कोविड-19 वैक्सीनेशन के दुसरे चरण की शुरुआत हुई है. पीएम को वैक्सीन लगवाने की चुनौती विपक्ष के नेताओं की तरफ से दी गई थी. ऐसे में पीएम मोदी ने वैक्सीन लगवाकर एक अलग संदेश देने की कोशिश की है. इसी कड़ी में शिवसेना राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी (Priyanka Chaturvedi) ने पीएम की तारीफ करते हुए ट्वीट किया है.

प्रियंका चतुर्वेदी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि पीएम मोदी ने आज कोवैक्सीन ले लिया है. मोदी के वैक्सीन लगवाने से लोगों के मन में जो संदेह है वह निकल जाएगा. इससे पहले पीएम ने जो वैक्सीन लगवाई है वह भारत बायोटेक की कोवैक्सीन है. इस पर विपक्ष ने सवाल उठाते हुए वैक्सीन की गंभीरता पर बड़ा हमला बोला था. यह भी पढ़ें-COVID-19 Vaccine: प्रधानमंत्री मोदी ने आज ली कोरोना वैक्सीन की पहली डोज, दिल्ली के एम्स में लगवाया टीका

प्रियंका चतुर्वेदी का ट्वीट-

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोवैक्सीन लगवाकर सभी सवालों पर विराम लगा दिया है. कांग्रेस की तरफ से कई बार बयान में कहा गया है कि देश में वैक्सीन को लेकर विश्वास जगाने के लिए पीएम को सबसे पहले इसे लगवाना चाहिए. जबकि यूपी के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने तो वैक्सीन पर सवाल उठाते हुए यहां तक कह दिया था कि उन्हें इसपर भरोसा नहीं है.

Share Now

\