कोरोना संकट के बीच राजस्थान की गहलोत सरकार का बड़ा फैसला, रेस्टोरेंट- मिठाई की दुकानें, ढाबे और वाहनों के शोरूम खोलने का दिया आदेश
कोविड-19 महामारी का प्रकोप देश में जारी है. कोरोना वायरस के बढ़ते मामलो को लेकर देश में लॉकडाउन 4.0 का ऐलान भी हो गया है. पीएम नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में साफ किया है कि 18 मई के बाद लॉकडाउन नए रंग-रूप में जारी रहेगा। इसके साथ ही केंद्र सरकार ने 20 लाख के आर्थिक पैकेज की घोषणा भी की है.
जयपुर. कोविड-19 (COVID-19) महामारी का प्रकोप देश में जारी है. कोरोना वायरस (Coronavirus in India) के बढ़ते मामलो को लेकर देश में लॉकडाउन 4.0 का ऐलान भी हो गया है. पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में साफ किया है कि 18 मई के बाद लॉकडाउन (Lockdown) नए रंग-रूप में जारी रहेगा. इसके साथ ही केंद्र सरकार ने 20 लाख के आर्थिक पैकेज की घोषणा भी की है. इसी बीच राजस्थान (Rajasthan) से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बताना चाहते हैं कि सूबे की गहलोत सरकार ने राज्य में रेस्टोरेंट, मिठाई की दुकानें, ढाबे, इलेक्ट्रॉनिक और वाहनों के शोरूम खोलने इजाजत दी है. इसके अलावा हार्डवेयर की दुकानें भी खोलने की अनुमति दी गई है.
न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार रेस्टोरेंट, मिठाई की दुकानों से लोग सामान खरीद सकेंगे. उन्हें वहां बैठकर खाने की अनुमति नहीं होगी. इसके लिए दुकानदारों को मास्क पहनने से लेकर सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखना पड़ेगा. यह भी पढ़े-मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने की तबलीगी जमात घटना की जांच कराने की मांग, कहा- दोषियों को सजा देना जरुरी
ANI का ट्वीट-
ज्ञात हो कि राजस्थान में कोरोना से पीड़ित मरीजों की संख्या 4 हजार 126 पहुंच गई है. इसके अलावा राज्य में इस वायरस की चपेट में आने से अबतक 117 लोगों की मौत हो चूकी है. राज्य में 2 हजार 378 लोग इलाज के बाद पूरी तरह से ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं.