Farooq Abdullah Hospitalized: कोरोना संक्रमित फारूक अब्दुल्ला अस्पताल में भर्ती, उमर अब्दुल्ला ने दी जानकारी
फारूक अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला (Photo Credits: IANS)

श्रीनगर: नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष और जम्मू कश्मीर (Jammu-Kashmir) के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. बता दें कि फारूक अब्दुल्ला 30 मार्च को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जिसके बाद शनिवार को उन्हें बेहतर निगरानी के लिए डॉक्टरों की सलाह पर श्रीनगर अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है. उनके बेटे उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. उमर अब्दुल्ला ने बताया कि उनके पिता को डॉक्टरों की सलाह के आधार पर श्रीनगर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अखिलेश यादव के बयान पर उमर अब्दुल्ला ने कहा- कोरोना वैक्सीन का संबंध किसी राजनीतिक दल से नहीं बल्कि मानवता से है.

उमर अब्दुल्ला ने अपने ट्वीट में लिखा है, "मेरे पिता की बेहतर निगरानी के लिए डॉक्टरों की सलाह के आधार पर उन्हें श्रीनगर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हमारा परिवार आप सभी के सपोर्ट समर्थन प्रार्थना के लिए आभारी है."

उमर अब्दुल्ला का ट्वीट:

इससे पहले 30 मार्च को फारूक अब्दुल्ला के बेटे उमर अब्दुल्ला ने एक ट्वीट कर अपने पिता के कोविड-19 से पीड़ित होने की जानकारी दी और हाल में उनके संपर्क में आए लोगों से जांच कराने का अनुरोध किया था. उन्होंने कहा, "हमारी जांच होने तक मैं और परिवार के अन्य सदस्य स्वयं को पृथक-वास में रख रहे हैं. मैं पिछले कुछ दिनों में हमारे संपर्क में आए हर व्यक्ति से सभी आवश्यक सावधानियां बरतने की अपील करता हूं."

बता दें कि फारूक अब्दुल्ला ने दो मार्च को COVID-19 वैक्सीन की पहली खुराक ली थी. वे कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अब अस्पताल में डॉक्टर्स की निगरानी में हैं.