COVID-19: कोरोना के चलते दिल्ली की इकोनॉमी पर पड़ा है बहुत बुरा प्रभाव, अरविंद केजरीवाल बोले-बाउंस बैक करने के लिए AAP सरकार प्रतिबद्ध है
देश में कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है. कोविड-19 से संक्रमित मामले राजधानी दिल्ली में भी कम नहीं हुए हैं. कोरोना के चलते आर्थिक मोर्चे पर देश को काफी नुकसान उठाना पड़ा है. इसी बीच दिल्ली की केजरीवाल सरकार आर्थिक मोर्चे को ध्यान में रखकर एक्शन मोड़ में नजर आ रही है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कोरोना के चलते दिल्ली की इकोनॉमी पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ा है. इसलिए बाउंस बैक करने के लिए दिल्ली सरकार प्रतिबद्ध है.
नई दिल्ली, 9 दिसंबर. देश में कोरोना वायरस (Coronavirus Pandemic) महामारी का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है. कोविड-19 (COVID-19) से संक्रमित मामले राजधानी दिल्ली में भी कम नहीं हुए हैं. कोरोना के चलते आर्थिक मोर्चे पर देश को काफी नुकसान उठाना पड़ा है. इसी बीच दिल्ली की केजरीवाल सरकार आर्थिक मोर्चे को ध्यान में रखकर एक्शन मोड़ में नजर आ रही है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि कोरोना के चलते दिल्ली की इकोनॉमी पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ा है. इसलिए बाउंस बैक करने के लिए दिल्ली सरकार प्रतिबद्ध है.
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कोरोना के कारण दिल्ली की इकोनॉमी पर भी बहुत बुरा प्रभाव पड़ा है. कई बिज़नेस संघर्ष कर रहे हैं तो कई लोगों ने अपनी नौकरियां खो दीं. कोरोना के प्रभाव से जल्द ही बाउंस बैक करने के लिए दिल्ली सरकार प्रतिबद्ध है. यह भी पढ़ें-Farmers Protest: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का आरोप, कहा- मैं किसानों के बीच जाना चाहता था, लेकिन मुझे नहीं जाने दिया गया
ANI का ट्वीट-
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सितंबर 2019 TiE रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली NCR से 7000 स्टार्ट अप्स थे. जो दिल्ली रीज़न को देश की सबसे अधिक एक्टिव स्टार्ट अप वाली जगह बनाते हैं. इनकी वैल्यु कम से कम 15 बिलियन डॉलर है. 2013 से हर साल एक नया युनिकॉर्न दिल्ली रीजन में उभर रहा है.