दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020: भड़काऊ भाषण देने के आरोप में BJP नेता अनुराग ठाकुर- प्रवेश वर्मा की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, बृंदा करात की शिकायत पर कोर्ट ने पुलिस से मांगी रिपोर्ट

अनुराग ठाकुर-प्रवेश वर्मा को दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान भडकाऊ बयान देने के आरोप में बृंदा करात द्वारा शिकायत दर्ज किये जाने के बाद दिल्ली पुलिस से कोर्ट ने जवाबा मांगा है .

अनुराग ठाकुर और प्रवेश वर्मा (Photo Credits: PTI)

दिल्ली विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) और प्रवेश वर्मा (Pravesh Verma) ने भडकाऊ बयान दिया था. उनके उस बयान को लेकर जहां विरोधी पार्टियों ने विरोध जताया था. वहीं चुनाव आयोग मामले में संज्ञान लेते हुए दोनों नेताओं के चुनाव प्रचार पर बैन लगा दिया था. दोनों इन नेताओं के बयान को लेकर सीपीएम की वरिष्ठ नेता बृंदा करात (Brinda Karat) ने दिल्ली पुलिस आयुक्त को पत्र लिख शिकायत दर्ज करवाई थी. करात के शिकायत के बाद दिल्ली की स्पेशल कोर्ट पुलिस से मामले में स्टेटस रिपोर्ट मांगी हैं.

सीएम की नेता करात दोनों नेताओं के भडकाऊ भाषण को लेकर दिल्ली पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक को लिखे पत्र में कहा कि दोनों नेताओं के भाषण धार्मिक शत्रुता फैलाने तथा राष्ट्रीय एकता को खतरा पैदा करने वाला बयान हैं. इसलिए इन दोनों नेताओं के खिलाफ शिकायत दर्ज कर उचित कार्रवाई की जाए. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो करात ने कमिश्नर को लिखे पत्र में उन्हें भी इस पूरे मामले में खुद से भी संज्ञान लेने की बात कहा था. यह भी पढ़े: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020: बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर की भड़काऊ भाषण मामले में बढ़ी मुश्किलें, चुनाव आयोग ने 30 जनवरी तक मांगा जवाब

बता दें कि दिल्ली में 8 फरवरी को होने जा रहे चुनाव प्रचार को लेकर बीजेपी द्वारा एक पिछले हफ्ते एक रैली का आयोजन किया गया था. जहां पर अनुराग ठाकुर जनता के बीच भड़काऊ बयान देते हुए गद्दारों को गोली मारने की बात कही थी. वहीं बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा शाहीन बाग़ में प्रदर्शन कर रहे लोगों के खिलाफ विवादित बयान दिया था. जिसके बाद चुनाव आयोग दोनों नेताओं के इस भड़काऊ बयान पर संज्ञान लेते हुए अनुराग ठाकुर पर 72 घंटे तो वहीं प्रवेश वर्मा पर 96 घंटों के चुनाव प्रचार पर बैन लगा दिया था. (इनपुट भाषा)

Share Now

\