नई दिल्ली, 17 जनवरी. देश में कोरोना का प्रकोप पूरी तरह से धीमा पड़ गया है. अच्छी खबर यह है कि 16 जनवरी यानि शनिवार से देश में कोरोना वैक्सीन 9Coronavirus Vaccine) का टीका लगाया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया था. इसके साथ ही देश में कोरोना का टीकाकरण लगना शुरू है. पहले दिन दिल्ली एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया ने भी कोरोना का टीका लगवाया है. विपक्ष लगातार कोरोना वैक्सीन मुफ्त मिलेगी या नहीं उसे लेकर केंद्र से सवाल पूछ रही है. कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला (Randeep Singh Surjewala) ने केंद्र पर निशाना साधा है.उन्होंने कहा कि मोदी सरकार क्यों नहीं बता रही है कि कोरोना का टीका कितने करोड़ लोगों को मुफ्त मिलेगा या नहीं.
रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि कोरोना की मुफ़्त वैक्सीन किसे, कहां, कैसे मिलेगी. क्या मोदी सरकार नहीं जानती कि 28 फीसदी लोग गरीबी रेखा से नीचे या गरीब की श्रेणी में आते हैं? मोदी सरकार ये बताने से इनकार कर रही है कि कितने करोड़ लोगों को कोरोना का मुफ़्त टीका मिलेगा और किसको नहीं मिलेगा. यह भी पढ़ें-Corona Vaccination को लेकर सियासत जारी, अखिलेश यादव ने केंद्र से पूछा-गरीबों तक कब पहुंचेगी और मुफ्त में देंगे कि नहीं
ANI का ट्वीट-
कोरोना की मुफ़्त वैक्सीन किसे, कहां, कैसे मिलेगी। क्या मोदी सरकार नहीं जानती कि 28% लोग गरीबी रेखा से नीचे या गरीब की श्रेणी में आते हैं? मोदी सरकार ये बताने से इनकार कर रही है कि कितने करोड़ लोगों को कोरोना का मुफ़्त टीका मिलेगा और किसको नहीं मिलेगा:रणदीप सिंह सुरजेवाला,कांग्रेस pic.twitter.com/nbOmdXXI6s
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 17, 2021
गौर हो कि कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर कई तरह की खबरें सामने आयी है. यही कारण है कि पीएम मोदी, केंद्रीय स्वास्थ मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने लोगों को अफवाहों से बचने की सलाह दी है. मोदी ने शनिवार को देशवासियों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील करते हुए कहा था कि पूरी दुनिया में अलग-अलग प्रकार की 60 फीसदी जीवन रक्षक वक्सीन भारत से निर्यात की जाती है. भारत के वैज्ञानिकों ने पूरी जांच पड़ताल करके कोविड-19 वैक्सीन को बनाया हुआ है.