Coronavirus Updates in Delhi: कोरोना संकट के बीच दिल्ली से अच्छी खबर, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन बोले- कोविड-19 संक्रमण दर 10 फीसदी से नीचे, एक समय 40 प्रतिशत थी

देश में कोरोना वायरस का कोहराम जारी है. कोविड-19 से पीड़ित मरीजों की संख्या भारत में 32 लाख के पार चली गई है. इसी बीच राजधानी दिल्ली से एक अच्छी खबर सामने आ रही है. दिल्ली के स्वास्थ मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि संक्रमण दर राजधानी में 10 फीसदी से कम है.

स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली, 26 अगस्त. देश में कोरोना वायरस (Coronavirus Outbreak in India) का कोहराम जारी है. कोविड-19 (COVID-19) से पीड़ित मरीजों की संख्या भारत में 32 लाख के पार चली गई है. इसी बीच राजधानी दिल्ली से एक अच्छी खबर सामने आ रही है. दिल्ली के स्वास्थ मंत्री सत्येंद्र जैन (Delhi’s Health Minister Satyendar Jain) ने बताया कि संक्रमण दर राजधानी में 10 फीसदी से कम है.

सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली में संक्रमण दर 10 प्रतिशत से नीचे है, एक समय में संक्रमण दर 40 प्रतिशत थी. साथ ही सत्येंद्र जैन समेत अन्य अधिकारी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर पहुंचे हैं. यहां पर कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को लेकर बैठक हो रही है. दिल्ली में कोरोना के 11 हजार 998 एक्टिव केस हैं. अच्छी खबर यह है कि 1 लाख 47 हजार 743 लोग कोविड-19 का इलाज कराकर ठीक हुए हैं. जबकि 4 हजार 330 लोगों की कोरोना की चपेट में आने से मौत हुई है. यह भी पढ़ें-Delhi Metro Updates: कोरोना संकट के बीच दिल्ली मेट्रो को लेकर बड़ी खबर, 1 सितंबर से परिचालन को मिल सकती है हरी झंडी

ANI का ट्वीट-

वहीं केंद्रीय स्वास्थ मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में कोरोना मरीजों की संख्या 32 लाख 34 हजार 475 पहुंच गई है. देश में मौजूदा समय में कोविड-19 के 7 लाख 7 हजार 267 सक्रिय मरीज हैं. राहत की बात यह है कि 24 लाख 67 हजार 759 लोग कोरोना से जंग जीत चुके हैं. जबकि 59 हजार 449 लोगों की जान कोरोना की वजह से गई है.

Share Now

\