Coronavirus: गृहमंत्री अमित शाह बोले- कोरोना महामारी से निपटने के लिए पीएम मोदी के तरीके की पूरी दुनिया कर रही है सराहना

कोरोना वायरस का कोहराम भारत में जारी है. इससे निपटने के लिए केंद्र सहित सभी राज्य सरकारें मिलकर काम कर रही हैं. बावजूद इसके अब तक कोविड-19 से संक्रमितों की संख्या रोजाना बढ़ रही है. पीएम नरेंद्र मोदी ने देश में लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाया हुआ है. कोरोना को लेकर देश में जो हालात हैं उसे लेकर कांग्रेस पूरी तरह केंद्र पर हमलावर है. इसी बीच गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए प्रधानमंत्री मोदी के तरीके की पूरी दुनिया सराहना कर रही है.

अमित शाह (Photo Credits: IANS)

नई दिल्ली. कोरोना वायरस (Coronavirus Outbreak) का कोहराम भारत में जारी है. इससे निपटने के लिए केंद्र सहित सभी राज्य सरकारें मिलकर काम कर रही हैं. बावजूद इसके अब तक कोविड-19 से संक्रमितों की संख्या रोजाना बढ़ रही है. पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने देश में लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाया हुआ है. कोरोना को लेकर देश में जो हालात हैं उसे लेकर कांग्रेस पूरी तरह केंद्र पर हमलावर है. इसी बीच गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने कहा है कि कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए प्रधानमंत्री मोदी के तरीके की पूरी दुनिया सराहना कर रही है.

अमित शाह ने अपने ट्वीट करते हुए कोरोना महामारी के दौरान अमेरिका के रिसर्च फर्म द्वारा किए गए सर्वे का जिक्र किया है. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कोविड-19 से लड़ने को लेकर लिए गए फैसले के चलते डोनाल्ड ट्रंप सहित विश्व के कई देशों से आगे बताया गया है. यह भी पढ़े-सोनिया गांधी का बीजेपी पर हमला, कहा- कोरोना से जंग के बीच भाजपा फैला रही है नफरत का वायरस

ANI का ट्वीट-

ज्ञात हो कि भारत में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 21 हजार के पार चली गई है. साथ ही कोविड-19 की वजह से 681 लोगों की मौत हो गई है. जबकि कोरोना से 4258 लोग रिकवर हुए हैं जिन्हे अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. देश में अब कोरोना के 16454 एक्टिव मामले है.

Share Now

\