देश में कोरोना वायरस संकट के बीच कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने एक बार बीजेपी कर हमला किया है. कांग्रेस वर्किंग कमेटी (सीडब्लूसी) की गुरुवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बैठक में सोनिया गांधी ने कहा कि एक तरफ जहां पर देश कोरोना वायरस की संकट से जूझ रहा है. वहीं भारतीय जनता पार्टी ऐसे समय में नफरत और सांप्रदायिक पूर्वाग्रह के वायरस फैला रही है. इस दौरान सोनिया गांधी ने सरकार के द्वारा किए गए इंतजामों पर भी उन्होंने चिंता जताई है. इसके साथ ही सोनिया गांधी ने केंद्र सरकार से मांग की है कि गरीबों-मजूदरों-किसानों के खाते में तुरंत 7500 रुपये ट्रांसफर किया जाएगा. उन्होंने टेस्टिंग की संख्या बढ़ाने की बात भी कही है.
सोनिया गांधी ने कहा कि देश में कुछ ही सफलता की कहानियां हैं हमें उनकी सराहना करनी चाहिए. हमें अपर्याप्त सुरक्षा उपकरणों के बावजूद COVID-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई में जुटे हर भारतीय को सलाम करना चाहिए. उन्होंने कहा कि डॉक्टर, नर्स, पैरामेडिक्स, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, स्वच्छता कार्यकर्ता और आवश्यक सेवाएं प्रदान करने वाले, NGO और लाखों नागरिक पूरे भारत में जरूरतमंदों को राहत प्रदान करने में जुटे हुए हैं. उनका समर्पण और दृढ़ संकल्प हम सभी को प्रेरित करता है.
ANI का ट्वीट:-
The doctors, nurses, paramedics, health workers, sanitation workers and essential service providers, NGOs and the lakhs of citizens providing relief to the most needy all over India, their dedication and determination truly inspire us all: Congress President Sonia Gandhi https://t.co/J9J9x4UB1d
— ANI (@ANI) April 23, 2020
कांग्रेस वर्किंग कमेटी की इस बैठक में पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी की अगुवाई में हो रही इस बैठक में सीडब्ल्यूसी के सदस्य, स्थायी एवं विशेष आमंत्रित सदस्य और कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हैं. बता दें कि कांग्रेस लगातार केंद्र सरकार पर हमला कर रही है. इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा था कि गरीब भूख से मर रहे हैं और सरकार उनके हिस्से के चावल से सैनिटाइजर बनवाना चाहती है. जिसके बाद बीजेपी ने भी कांग्रेस पर पलटवार किया था.
ANI का ट्वीट:-
BJP is spreading the virus of hatred and communal bias at the time when everyone together should fight coronavirus: Congress Interim President Sonia Gandhi during CWC meeting in Delhi (file pic) pic.twitter.com/TrE0QMCxbG
— ANI (@ANI) April 23, 2020
गौरतलब हो कि इससे पहले दो अप्रैल को सीडब्ल्यूसी की बैठक हुई थी जिसमें कोरोना वायरस संकट पर चर्चा करने के साथ सरकार से छोटे उद्योगों, किसानों, मजदूरों और वेतनभोगी वर्ग के लिए राहत की मांग की गई थी.