Coronavirus: आप विधायक राघव चड्ढा पर नोएडा में एफआईआर दर्ज, यूपी के सीएम योगी पर लगाया था लोगों को पिटवाने का आरोप

भारत में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. केंद्र सरकार ने लोगो से अपील की है कि वे अपने घरों में रहें और लॉकडाउन का पालन करें. बावजूद इसके बड़ी संख्या में राजधानी दिल्ली से लोग अपने राज्यों की तरफ कूच कर रहे हैं. इसी को लेकर राजनीतिक बयानबाजी भी जारी है. वही खबर है कि दिल्ली से आम आदमी पार्टी के विधायक राघव चड्ढा पर नोएडा में एफआईआर दर्ज की गई है.

आप नेता राघव चड्ढा (Photo Credit- Twitter)

नई दिल्ली. भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus Scare) के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. केंद्र सरकार ने लोगो से अपील की है कि वे अपने घरों में रहें और लॉकडाउन का पालन करें. बावजूद इसके बड़ी संख्या में राजधानी दिल्ली (Delhi) से लोग अपने राज्यों की तरफ कूच कर रहे हैं. इसी को लेकर राजनीतिक बयानबाजी भी जारी है. वही खबर है कि दिल्ली से आम आदमी पार्टी के विधायक राघव चड्ढा (Aam Aadmi Party MLA Raghav Chadha) पर नोएडा (Nodia) में एफआईआर दर्ज की गई है. राघव के खिलाफ नोएडा सेक्टर 20 के थाने में मामला दर्ज किया गया है. आप विधायक पर ऐसा आरोप है कि उन्होंने गलत जानकारी फैलाई है.

बता दें कि आप विधायक और प्रवक्ता राघव चड्ढा ने शनिवार को ट्विटर पर लिखा था कि सूत्रों के मुताबिक़ योगी जी दिल्ली से UP जाने वाले लोगों को दौड़ा-दौड़ा के पिटवा रहे हैं. योगी जी बोल रहे हैं कि तुम क्यों दिल्ली गए थे. अब तुम लोगों को कभी दिल्ली जाने नहीं दिया जाएगा. मेरी यूपी सरकार से अपील है ऐसा न करें, इस मुश्किल की घड़ी में लोगों की समस्याओं को बढ़ाइए मत. इसी ट्वीट को लेकर राघव के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस में यह शिकायत वकील प्रशांत पटेल ने की है. यह भी पढ़े-Coronavirus Lockdown: दिल्ली में लॉकडाउन बना थोक विक्रेताओं के लिए परेशानी का सबब, गाजीपुर सब्जी मंडी में नहीं आ रहे ग्राहक

ANI का ट्वीट-

गौरतलब है कि भारत में पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित लॉकडाउन के बाद राजधानी दिल्ली, हरियाणा और पंजाब के हजारों दिहाड़ी मजदूर अपने घरों की ओर लौट रहे हैं. कई फैक्ट्रियों के बंद होने के चलते उनके खिलाफ खाने-पीने का संकट पैदा हो गई है. यही कारण है कि वे अपने गांव लौट रहे हैं.

Share Now

\