कोरोना वायरस: पीएम मोदी ने की केंद्रीय मंत्रियों के साथ समीक्षा बैठक, भारत में COVID-19 के मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 34
पीएम मोदी और कोरोना वायरस -प्रतीकात्मक (Photo Credits-ANI/IANS)

नई दिल्ली. भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) लगातार भयंकर रूप ले रहा है. इससे पीड़ित लोगों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है. इसी बीच खबर है कि कोविड-19 के तीन ताजा मामले और भी सामने आए हैं. इसके साथ ही कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या भारत में बढ़कर अब 34 पहुंच गई है. दूसरी तरफ आज कोरोना वायरस को लेकर केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) ने समीक्षा बैठक की. इस दौरान कई केंद्रीय मंत्री भी मौजूद रहे. राजधानी में कोरोना वायरस को लेकर हुई समीक्षा बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को तैयारियों की पूरी जानकारी दी गई. साथ ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने प्रधानमंत्री को इस बात से भी अवगत कराया कि अब तक क्या कदम उठाये गए हैं.

बता दें कि जो तीन मामले सामने आये हैं उसमे लद्दाख से दो और तमिलनाडु से एक मरीज है. एएनआई के अनुसार लद्दाख वाले मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री ईरान से है जबकि तमिलनाडु वाले की ओमान से है. हालांकि तीनों की हालत स्थिर बताई जा रही है. यह भी पढ़े-कोरोना वायरस का असर: यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने निरस्त किया होली मिलन कार्यक्रम

ANI का ट्वीट-

ज्ञात हो कि चीन के वुहान से फैले कोरोना वायरस ने दुनियाभर में कहर मचाया हुआ है. विश्व से लगातार इस वायरस के पीड़ित मामले सामने आ रहे हैं. पुरे वर्ल्ड में अब तक 90 हजार से ज्यादा लोग कोविड-19 से संक्रमित सामने आए हैं. जबकि 3200 से अधिक लोगों की मौत कोरोना वायरस से हुई है.