नई दिल्ली. कोरोना वायरस (Coronavirus Outbreak) महामारी का प्रकोप बड़ी तेजी से देश में बढ़ता जा रहा है. कोविड-19 (COVID-19) से पीड़ितों की संख्या में भी कमी नहीं आ रही है. कोरोना की इस लड़ाई में केंद्र के साथ मिलकर सभी राज्य सरकारें काम कर रही हैं. इसी बीच केंद्रीय स्वास्थ मंत्री डॉ.हर्षवर्धन (Union Health Minister Dr. Harsh Vardhan) ने मंत्रियों के समूह की बैठक के बाद मीडिया से बातचीत कर ताजा हालात पर चर्चा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि टीवी पर हम देख रहे हैं कि कोविड-19 कहर को लेकर विश्व में तीसरे पायदान पर है. इसे सही परिप्रेक्ष्य में देखना जरूरी है, हम दुनिया में दूसरी सबसे अधिक जनसंख्या वाले देश हैं. प्रति मिलियन हमारे केस 538 हैं, जबकि विश्व में यह औसत 1,453 है.
केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि आज हमारा रिक्वरी रेट 62.08% है, हमारी मृत्यु दर दुनिया में सबसे कम 2.75 प्रतिशत है. हमारा डबलिंग रेट 21.8 दिन है. विशेषज्ञों ने बताया कि भारत में आज तक कोई कम्यूनिटी ट्रांसमिशन नहीं हुआ है. यह भी पढ़ें-Coronavirus: देश में COVID-19 का कहर जारी, पिछले 24 घंटे में 24,879 नए मामले आए सामने, 487 की मौत, कुल संख्या 7,67,296 हुई
ANI का ट्वीट-
आज हमारा रिक्वरी रेट 62.08% है, हमारी मृत्यु दर दुनिया में सबसे कम 2.75 प्रतिशत है। हमारा डबलिंग रेट 21.8 दिन है। विशेषज्ञों ने बताया कि भारत में आज तक कोई कम्यूनिटी ट्रांसमिशन नहीं हुआ है: मंत्रियों के समूह(GoM) की बैठक के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन #COVID19 pic.twitter.com/rXVt7yOaTX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 9, 2020
वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की तरफ से गुरूवार सुबह जारी आंकड़ो के अनुसार पिछले 24 घंटे के भीतर सबसे अधिक 24,879 मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही कोरोना मामलो की कुल संख्या 7 लाख 67 हजार 296 पहुंच गई है. कोरोना की चपेट में आने से अब तक 21,129 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही अच्छी खबर यह है कि भारत में कोरोना से पीड़ित 4 लाख 76 हजार 378 लोग अस्पताल में इलाज के दौरान ठीक हुए हैं. फिलहाल देश में कोविड-19 के 2 लाख 69 हजार 789 एक्टिव केस हैं.