कोरोना वायरस अपना पैर अब भारत में पसारने लगा है. कोरोना वायरस पीड़ित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. कोरोना वायरस पर लगाम लगाने के लिए केंद्र सरकार और राज्य की सरकारें हर मुमकिन कोशिशें कर रही हैं. लोगों को सचेत करना हो या फिर इलाज के लिए पुख्ता इंतजाम करना हो. हर बारीक से बारीक चीजों पर नजर रखी जा रही है. इसी बीच देश की जनता के आत्मविश्वास को बढ़ाते हुए पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा, यह कभी नहीं भूलना- सावधान रहो, मगर घबराओ नहीं! न केवल घर पर रहना जरूरी है, बल्कि उस शहर- कस्बे में भी रहना जहां आप हैं. अनावश्यक यात्राएं आपकी या दूसरों की मदद नहीं करेंगी. इस समय में हमारी ओर से हर छोटे प्रयास का एक बड़ा प्रभाव होगा.
कोरोना वायरस के के बढ़ते आंकड़ो पर नजर डालें तो भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार देश में अब तक कोरोना वायरस के 271 मामलों की पुष्टि हो चुकी है. संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. बता दें कि भारत में कोरोना वायरस का सबसे अधिक असर महाराष्ट्र में नजर आ रहा है. सूबे में कोरोनावायरस संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 63 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि यहां रातभर में ही 11 नए मामले सामने आए हैं, जिसमें कई लोग विदेश से लौटे हैं. सूबे की सरकार ने लोगों से आग्रह किया है कि वे घर से बाहर न निकलें.
पीएम मोदी ने कहा:-
PM Narendra Modi: Never forget-precautions not panic. It’s not only important to be home but also remain in the town/city where you are. Unnecessary travels will not help you or others. In these times, every small effort on our part will leave a big impact. #CoronaVirus pic.twitter.com/ajxvvgMZZn
— ANI (@ANI) March 21, 2020
बता दें कि देश की जनता से पीएम मोदी ने जनता कर्फ्यू की अपील की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस पर विराम लगाने और उसके प्रभाव को कम करने के लिए कहा है, कि सभी लोग रविवार 22 मार्च को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक अपने घरों में रहें. पीएम मोदी ने इस जनता कर्फ्यू का नाम दिया है.