देहरादून: उत्तराखंड (Uttarakhand) में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण की रफ़्तार बढ़ने पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत (Trivendra Singh Rawat) एक्शन मोड में आ गए है. राज्य में कोविड-19 मरीजों की बढ़ोत्तरी होने पर उन्होंने गुरुवार को उच्च स्तरीय बैठक की. बुधवार को राज्य में कोरोना के 783 नए मरीजों की पुष्टि हुई. वहीं महामारी से प्रदेश में अब तक 1093 मरीज जान गंवा चुके हैं.
उत्तराखंड मुख्यमंत्री कार्यालय ने बताया कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सचिवालय में बैठक कर अधिकारियों को प्रदेश में कोविड टेस्टिंग बढ़ाने के निर्देश दिए, त्योहारों के मद्देनज़र उन्होंने भीड़भाड़ वाले स्थानों पर सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क की अनिवार्यता का अनुपालन कराने के भी निर्देश दिए है. यह भी पढ़ें- उत्तराखंड की स्थापना के 20 वर्ष पूरे, सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गिनवाईं सरकार की उपलब्धियां
CM त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सचिवालय में बैठक कर अधिकारियों को प्रदेश में कोविड टेस्टिंग बढ़ाने के निर्देश दिए, त्योहारों के मद्देनज़र उन्होंने भीड़भाड़ वाले स्थानों पर सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क की अनिवार्यता का अनुपालन कराने के भी निर्देश दिए:उत्तराखंड मुख्यमंत्री कार्यालय pic.twitter.com/2oaGUesN9h
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 12, 2020
गौरतलब हो कि प्रदेश में बुधवार को कोविड-19 मरीजों की संख्या में अचानक उछाल आ गया और 783 नए मरीजों में महामारी की पुष्टि हुई. लगभग सवा महीने बाद एक ही दिन में इतनी बड़ी संख्या में कोरोना मरीज मिले हैं. इससे पहले उत्तराखंड में बीते माह चार अक्टूबर को एक ही दिन में 1,419 नए कोविड-19 मामले सामने आए थे.
वहीं गुरुवार को 451 नए मरीजों में कोविड-19 महामारी की पुष्टि हुई जबकि सात मरीजों ने महामारी से दम तोड़ दिया. प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, 451 मरीजों के मिलने के साथ ही प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 67,239 हो गयी है. ताजा मामलों में से सर्वाधिक 115 देहरादून जिले में मिले हैं जबकि नैनीताल में 60, पौड़ी गढ़वाल में 46 और चमोली में 48 नए मरीज सामने आए. प्रदेश में घातक वायरस से पीड़ित सात और मरीजों ने दम तोड़ दिया. जबकि 532 और मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो गए. अब तक कुल 61,432 मरीज कोरोना को मात दे चुके है.