Coronavirus in Uttar Pradesh: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोंडा में 300 बेड के कोविड अस्पताल का किया उद्घाटन, कहा-राज्य में पॉजिटिविटी और मृत्यु रेट कम
भारत में कोरोना वायरस महामारी की चपेट में आने के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. कोविड-19 से निजात तब तक नहीं मिलनेवाली है जब तक उसकी वैक्सीन बाजार में न आ जाए. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश एक एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बताना चाहते हैं कि यूपी में पिछले कुछ दिनों में कोरोना के मामले बढे हैं. इसी बीच यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोंडा में 300 बेड के कोविड अस्पताल का उद्घाटन किया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यूपी में मृत्यु और पॉजिटिविटी रेट कम है.
नई दिल्ली, 27 अगस्त. भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus Pandemic) महामारी की चपेट में आने के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. कोविड-19 (COVID-19) से निजात तब तक नहीं मिलनेवाली है जब तक उसकी वैक्सीन (Coronavirus Vaccine) बाजार में न आ जाए. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश एक एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने गोंडा (Gonda) में 300 बेड के कोविड अस्पताल का उद्घाटन किया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यूपी में मृत्यु और पॉजिटिविटी रेट कम है. वैसे यूपी में पिछले कुछ दिनों में कोरोना के मामले बढे हैं.
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारत में सबसे बड़ा राज्य (जनसंख्या के हिसाब से) होने के बावजूद पॉजिटिविटी और मृत्यु दर यूपी में सबसे कम है. हमारी मृत्यु दर और पॉजिटिविटी दर क्रमशः 1.5 फीसदी और 4.3 प्रतिशत है. यह भी पढ़ें-Coronavirus Updates in Uttar Pradesh: कोरोना संकट के बीच यूपी से अच्छी खबर, कोविड-19 से रिकवरी का प्रतिशत बढ़कर 77.33 हुआ
ANI का ट्वीट-
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि 1947 से लेकर 2012 तक प्रदेश में केवल 12 राजकीय मेडिकल कॉलेज बने थे और 2016 से 2020 के बीच में हम लोग वर्तमान में 30 नए राजकीय मेडिकल कॉलेज का निर्माण कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश में दो नए एम्स बन रहे हैं.