Coronavirus in Madhya Pradesh: शिवराज का कमलनाथ पर बड़ा हमला, कहा-जब मैं मुख्यमंत्री की शपथ लेकर वल्लभ भवन पहुंचा तो न सिस्टम था, न व्यवस्थाएं थीं, मध्य प्रदेश में युद्धस्तर पर काम हुआ
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ मंत्री गोपाल भार्गव ( फोटो क्रेडिट- Facebook)

नई दिल्ली, 28 अगस्त. कोरोना वायरस (Coronavirus Pandemic) का प्रकोप देश में कब कम होगा यह कहना फिलहाल मुश्किल नजर आ रहा है. क्योंकि जब तक कोविड-19 (COVID-19 Vaccine) की वैक्सीन बाजार में नहीं आती है तब तक इससे निजात नहीं मिलने वाली है. इसी बीच मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने कमलनाथ पर हमला बोला है. शिवराज ने कहा कि जब मैं मुख्यमंत्री की शपथ लेकर वल्लभ भवन पहुंचा तो न सिस्टम था, न व्यवस्थाएं थीं. मध्य प्रदेश में युद्धस्तर पर काम हुआ हुआ.

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जब मैं मुख्यमंत्री की शपथ लेकर वल्लभ भवन पहुंचा तो न सिस्टम था, न व्यवस्थाएं थीं. न टेस्टिंग लैब थी, न PPE किट. जो तैयारी होनी चाहिए थी, नहीं थी. आश्चर्य हुआ और लगा भी कि इतनी अनदेखी कैसे की जा सकती है.लेकिन मध्य प्रदेश में युद्धस्तर पर काम हुआ. यह भी पढ़ें-Sonia Gandhi On NEET-JEE Exam 2020 Row: सोनिया गांधी का मोदी सरकार पर हमला, कहा- छात्रों के भविष्य से जुड़ा फैसला उनकी सहमती से हो

ANI का ट्वीट-

वहीं NEET और JEE की परीक्षा 2020 को लेकर मचे घमासान पर भी शिवराज सिंह ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि नीट और जेईई की परीक्षा समय पर होनी चाहिए ताकि बच्चों का साल बर्बाद न हो.

ANI का ट्वीट-

ज्ञात हो कि मध्य प्रदेश में कोरोना से संक्रमित 12 हजार 422 सक्रिय मरीज हैं. केंद्रीय स्वास्थ मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ो के अनुसार 44 हजार 453 लोग कोविड-19 से जंग जीत चुके हैं. जबकि 1 हजार 306 लोगों की जान इस खतरनाक वायरस की चपेट में आने से चली गई है. देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 33 लाख के पार चला गया है. भारत में कोरोना से मरने वालों की संख्या 61 हजार के पार है.