Coronavirus: दिल्ली की स्थिति को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने बुलाई हाई लेवल बैठक, सीएम केजरीवाल और उपराज्यपाल होंगे शामिल

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन रविवार यानि कल सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल अनिल बैजल के साथ बैठक करेंगे. यह बैठक दिल्ली में कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मामलों के मद्देनजर बुलाई गई है.

गृह मंत्री अमित शाह और सीएम अरविंद केजरीवाल (Photo Credit- PTI)

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. राज्य में अबतक करीब 37 हजार लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं. दिल्ली में हालात खराब होते जा रहे हैं. इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) और स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन (Harsh Vardhan) रविवार यानि कल सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और उपराज्यपाल अनिल बैजल (Anil Baijal) के साथ बैठक करेंगे. यह बैठक दिल्ली में कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मामलों के मद्देनजर बुलाई गई है. उम्मीद है कल दिल्ली में कोरोना पर कोई बड़ा फैसला हो सकता है.

अमित शाह के कार्यालय की तरफ से ट्वीट किया गया, "गृह मंत्री अमित शाह और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के संदर्भ में स्थिति की समीक्षा के लिए दिल्ली के उप- राज्यपाल, मुख्यमंत्री और एसडीएमए के सदस्यों के साथ कल, 14 जून को सुबह 11 बजे बैठक करेंगे. एम्स के निदेशक और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी इस दौरान मौजूद रहेंगे." यह भी पढ़ें- दिल्ली में कोरोना टेस्टिंग के सवाल पर स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन बोले- ICMR से कहिए गाइडलाइंस बदलें. 

सीएम केजरीवाल और उपराज्यपाल के साथ बैठक करेंगे अमित शाह-

बता दें कि दिल्ली में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैला है. बीते 24 घंटे में दो हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं. दिल्ली में कोरोना वायरस से हालात चिंताजनक हैं. दिल्ली में एक ही दिन में अब तक के सबसे अधिक कोरोना वायरस संक्रमण के 2,137 नए मामले शुक्रवार (12 जून) को सामने आए और इसके साथ ही दिल्ली में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 36,824 हो गई.

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से 71 मरीजों की मौत हो गई, जिसके बाद मृतकों का आंकड़ा 1,214 तक पहुंच गया. दिल्ली में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों ने दिल्ली के पड़ोसी राज्यों की चिंता भी बढ़ा दी है.

Share Now

\