सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा- आज हम चीन के खिलाफ दो युद्ध लड़ रहे हैं, भारत-चीन बॉर्डर पर और चीन से आए कोरोना वायरस के खिलाफ
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने सोमवार यानि आज मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि, आज हम चीन के खिलाफ दो युद्ध लड़ रहे हैं. भारत-चीन बॉर्डर पर और चीन से आए कोरोना वायरस के खिलाफ. उन्होंने कहा हमारे 20 वीर जवान सीमा पर पीछे नहीं हटे और वैसे ही हम भी पीछे नहीं हटेंगे और दोनों युद्ध जीतेंगे. इसके अलावा उन्होंने कोरोना महामारी के बारे में बात करते हुए कहा कि राज्य में हमने टेस्टिंग तीन गुना कर दी है. पहले लगभग पांच हजार टेस्टिंग की जाती थी लेकिन अब करीब रोज 18 हजार टेस्ट किए जा रहे हैं.

सीएम अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि जितने अब होम क्वारंटाइन के केस होंगे, दिल्ली सरकार हर होम आइसोलेशन वाले केस को एक ऑक्सीपल्स मीटर देगी. आप उस पल्स मीटर को अपने घर पर रखिए, ठीक होने के बाद उसे सरकार को वापस कर दीजिये.

उन्होंने कहा राज्य में आज जहां छह हजार दो सौ बेड भरे हुए हैं वहीं सात हजार बेड खाली पड़ें हैं. केजरीवाल ने कहा बीच के समय में थोड़ी सी बेड की मारामारी हुई थी लेकिन हमने युद्ध स्तर पर सारे अस्पतालों से बात करके बेड का इंतजाम कर लिया है.

यह भी पढ़ें- Happy Yoga Day 2020:CM अरविंद केजरीवाल ने अपने आवास पर किया योगाभ्यास, दिल्ली बीजेपी के नेताओं ने समूहों में किया योग

सीएम अरविंद केजरीवाल ने अंत में कहा कि इस महामारी के रोकथाम में हमें केंद्र सरकार से काफी सहयोग मिल रहा है. दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार मिल ​कर दिल्ली में कोरोना वायरस पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं.

बता दें कि राजधानी दिल्ली में वर्तमान समय में कोरोना वायरस से संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या 24 हजार 5 सौ 58 है. इसके अलावा राज्य में इस जानलेवा वायरस के चपेट में आने से अबतक 2 हजार 1 सौ 75 लोगों की मौत हुई है. प्रदेश वासियों के लिए राहत भरी खबर यह है कि इस महामारी से अबतक 33 हजार 13 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं.