Coronavirus: कोरोना संकट के बीच केंद्रीय स्वास्थ मंत्री डॉ हर्षवर्धन बोले-हमारा रिकवरी रेट दुनिया में शायद सबसे अच्छा 75 फीसदी के करीब, मृत्य दर सबसे कम 1.87 प्रतिशत

भारत में कोरोना वायरस का कोहराम थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस खतरनाक वायरस की चपेट में आने के मामले देश में 30 लाख के करीब पहुंच गए हैं. कोरोना की वैक्सीन बनाने का काम शुरू है. कोरोना से निपटने के लिए केंद्र सरकार अपने स्तर पर काम कर रही है. इसी बीच केंद्रीय स्वास्थ मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि हमारे देश में रिकवरी रेट सबसे अधिक है. जबकि डेथ रेट सबसे कम है.

केंद्रीय मंत्री डॉ हर्षवर्धन (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली, 22 अगस्त. भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus Pandemic) का कोहराम थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस खतरनाक वायरस की चपेट में आने के मामले देश में 30 लाख के करीब पहुंच गए हैं. कोरोना की वैक्सीन बनाने का काम शुरू है. कोरोना से निपटने के लिए केंद्र सरकार अपने स्तर पर काम कर रही है. इसी बीच केंद्रीय स्वास्थ मंत्री डॉ हर्षवर्धन (Union Health Minister Dr Harsh Vardhan) ने कहा कि हमारे देश में रिकवरी रेट सबसे अधिक है. जबकि डेथ रेट सबसे कम है.

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि हमारा रिकवरी रेट दुनिया में शायद सबसे अच्छा 75% के करीब है और मृत्य दर सबसे कम 1.87% है. हमारा एक वैक्सीन कैंडिडेट क्लीनिकल ट्रायल के तीसरे चरण में पहुंच गया है. यह भी पढ़ें-Coronavirus Updates in India: पिछले 24 घंटे के भीतर कोविड-19 के लिए 10 लाख से अधिक लोगों की टेस्टिंग हुई

ANI का ट्वीट-

डॉ हर्षवर्धन ने एक और अहम जानकारी देते हुए बताया कि हमारा एक वैक्सीन कैंडिडेट क्लीनिकल ट्रायल के तीसरे चरण में पहुंच गया है. कोरोना के मद्देनजर देश में टेस्टिंग में काफी इजाफा किया गया है. केंद्रीय स्वास्थ मंत्रालय ने आज सुबह जानकारी देते हुए बताया कि पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना के लिए 10 लाख से अधिक टेस्टिंग की गई है.

वहीं केंद्रीय स्वास्थ मंत्रालय द्वारा आज सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 29 लाख 75 हजार 701 पहुंच गई है. साथ ही भारत में फ़िलहाल कोरोना के 6 लाख 97 हजार 330 सक्रिय मरीज हैं. राहत की बात यह है कि 22 लाख 22 हजार 577 लोग कोविड-19 का अस्पताल में इलाज कराकर ठीक हुए हैं. जबकि 55 हजार 794 लोगों की कोरोना की चपेट में आने से मौत हुई है.

Share Now

Tags

Coronavirus Coronavirus 2020 Coronavirus Death in India Coronavirus Impact Coronavirus in india Coronavirus lockdown Coronavirus Outbreak Coronavirus Pandemic Coronavirus Scare COVID 19 covid-19 Global Epidemic COVID-19 In India COVID-19 Scare Fight Against Coronavirus live breaking news headlines Lockdown Novel Social Distancing ऑपरेशन शील्ड कन्टेनमेंट जोन केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन केंद्रीय स्वास्थ मंत्रालय कोरोना के खिलाफ जंग कोरोना वायरस कोरोना वायरस का कहर कोरोना वायरस का खौफ कोरोना वायरस का डर कोरोना वायरस महामारी कोरोना वायरस से मौत कोरोना से जंग कोविड-19 कोविड-19 महामारी कोविड-19 वैश्विक महामारी कोविड-19 संक्रमण कोविड-19 से हाहाकार क्वारंटाइन सेंटर नोवेल कोरोना वायरस भारत में कोरोना वायरस भारत में कोविड-19 भारत सरकार रिकवरी रेट लॉकडाउन लॉकडाउन का उल्लंघन सोशल डिस्टेंसिंग स्वास्थ मंत्रालय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री डॉ हर्षवर्धन हॉटस्पॉट जोन

\