Coronavirus: महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और कांग्रेस विधायक असलम शेख कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी
कोरोना का प्रकोप महाराष्ट्र में लगातार जारी है. कोरोना से निपटने के लिए सूबे की उद्धव सरकार अपने स्तर पर काम कर रही है. इसी बीच खबर है कि महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और कांग्रेस विधायक असलम शेख कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. कोविड-19 पॉजिटिव होने की जानकारी शेख ने ट्वीट कर दी है. असलम शेख मुंबई के मलाड वेस्ट से कांग्रेस विधायक हैं.
मुंबई. कोरोना (Coronavirus Pandemic) का प्रकोप महाराष्ट्र में लगातार जारी है. कोरोना से निपटने के लिए सूबे की उद्धव सरकार (Uddhav Govt) अपने स्तर पर काम कर रही है. इसी बीच खबर है कि महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और कांग्रेस विधायक असलम शेख (Congress MLA Aslam Shaikh) कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. कोविड-19 पॉजिटिव होने की जानकारी शेख ने ट्वीट कर दी है. असलम शेख मुंबई के मलाड वेस्ट से कांग्रेस विधायक हैं.
रिपोर्ट के अनुसार कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्होंने खुद को आइसोलेट कर दिया है. इसके साथ ही कहा कि वे वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं. जबकि देश में कोरोना पीड़ितों की संख्या 11 लाख के पर चली गई है. कोरोना की चपेट में आने से 27 हजार 497 लोगों की जान भारत में गई है. यह भी पढ़ें-COVID-19: देश कोरोना का कोहराम जारी, पिछले 24 घंटे के भीतर रिकॉर्ड 40,425 नए मामले दर्ज, पीड़ितों की संख्या 11 लाख के पार; अब तक हुई 27,497 की मौत
असलम शेख का ट्वीट-
वहीं कोरोना का कहर महाराष्ट्र में जारी है. कोविड-19 से पीड़ितों की संख्या सूबे में लगातार बढ़ रही है. कोरोना से पीड़ितों की संख्या राज्य में 3,10,455 हो गई है. साथ ही कोरोना एक्टिव केस की बात करें तो यह आंकड़ा 1 लाख 29 हजार 32 पहुंच गया है. अच्छी खबर यह है कि राज्य में 1,69,569 लोग कोरोना से जंग जीत चुके हैं. जबकि कोविड-19 की चपेट में आने से 11 हजार 854 लोगों की मौत हुई है.