Rahul Gandhi Attacks Modi Govt: राहुल गांधी का केंद्र पर निशाना, कहा-मोदी सरकार की रिपोर्ट कार्ड-कोरोना मृत्यु दर में सबसे आगे, GDP दर में सबसे पीछे
राहुल गांधी और पीएम मोदी (Photo Credit: PTI)

नई दिल्ली, 19 नवंबर. कोरोना वायरस (Coronavirus Pandemic) महामारी का प्रकोप कम नहीं हुआ है. कोविड-19 (COVID-19) से संक्रमित मामले रोजाना सामने आ रहे हैं. दूसरी तरफ कांग्रेस (Congress) हर मोर्चे पर सरकार को घेरती नजर आ रही है. कांग्रेस की तरफ से राहुल गांधी (Rahul Gandhi)  ने मोर्चा खोला हुआ है. इसी बीच राहुल गांधी ने कोरोना से मरने वालों की दर और जीडीपी (GDP) को लेकर निशाना साधते हुए मोदी सरकार का रिपोर्ट कार्ड जारी किया है. उन्होंने कहा कि कोरोना मृत्यु दर में सबसे आगे, जीडीपी दर में सबसे पीछे.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मोदी सरकार की रिपोर्ट कार्ड-कोरोना मृत्यु दर में सबसे आगे,GDP दर में सबसे पीछे. देश में कोरोना मरीजों की संख्या 89 लाख 58 हजार 484 पहुंच गई है. जबकि 1 लाख 31 हजार 587 लोगों की मौत कोविड-19 की चपेट में आने से हुई है. यह भी पढ़ें-Rahul Gandhi Attacks Modi Govt: राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, भारत ने इतिहास में पहली बार मंदी में किया प्रवेश

राहुल गांधी का ट्वीट-

वहीं केंद्रीय स्वास्थ मंत्रालय के अनुसार देश में 4 लाख 43 हजार 303 कोरोना के सक्रिय मरीज हैं. राहत की बात यह है कि 83 लाख 83 हजार 603 लोग कोविड-19 का इलाज कराकर ठीक हुए हैं. वैसे कोरोना, जीडीपी, अर्थव्यवस्था सहित बॉर्डर पर चीन के साथ जारी तनाव के मसलों को लेकर राहुल गांधी समय-समय पर केंद्र सरकार से सवाल पूछते रहे हैं और निशाना साधते रहे हैं.