नई दिल्ली. कोरोना वायरस (Coronavirus) ने भारत सहित पूरी दुनिया में कोहराम मचाया हुआ है. देश में अब तक इस वायरस से पीड़ित कुल 75 मामले सामने आये हैं. केंद्र सरकार (Modi Govt) जहां हर संभव मदद कर रही है. वही राज्य सरकार भी अपनी ओर से पूरी कोशिश में जुटी हुई है. इसी बीच खबर है कि उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की योगी सरकार (Yogi Adityanath) ने कोरोना वायरस को महामारी घोषित कर दिया है. साथ ही सूबे की बीजेपी सरकार (BJP Govt) ने सभी स्कूल-कॉलेज 22 मार्च तक बंद करने का आदेश जारी किया गया है.
योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में अधिकारियों के साथ बैठक कर चर्चा की और यह फैसला लिया है. वही इस आदेश की 20 मार्च को समीक्षा होगी जिसके बाद आगे का निर्णय लिया जाएगा. यूपी में कोरोना वायरस के 11 मामले सामने आए हैं, जिनमें से सात आगरा, दो गाजियाबाद, एक नोएडा तथा एक लखनऊ का है. यह भी पढ़े-Coronavirus: बांदा में संदिग्ध छात्र को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया, तिरुपति से लौटा है
ANI का ट्वीट-
Chief Minister Yogi Adityanath: The ongoing examinations will continue but the examinations which have not commenced yet have been postponed. #CoronavirusPandemic https://t.co/mIDF57ITMR
— ANI UP (@ANINewsUP) March 13, 2020
ज्ञात हो कि भारत में कोरोना वायरस के 75 मामले सामने आए हैं. जबकि कर्नाटक एक व्यक्ति की मौत भी हुई है, मृतक शख्स की उम्र 76 साल थी. कोरोना वायरस के चलते दुनिया भर में 4,600 से अधिक लोगों की मौत हुई है और करीब 1.34 लाख लोग कोविड-19 से पीड़ित है.