मोदी के बयान के विपरीत, लद्दाख की यथास्थिति बदल दी गई है: कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम
पी. चिदंबरम (Photo Credits : file photo)

नई दिल्ली, 25 जून: पूर्व वित्त मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने गुरुवार को एक बार फिर भारत-चीन के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के मुद्दे पर भाजपा की अगुवाई वाली केंद्र सरकार की खिंचाई की. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के बयान के विपरीत इसको नकारा नहीं जा सकता कि इस साल अप्रैल में चीन द्वारा लद्दाख की गलवान घाटी में यथास्थिति बदल दी गई है. चिदंबरम ने ट्वीट की एक श्रृंखला में कहा, "चीन के विदेश मंत्रालय और पीएलए (People's Liberation Army) ने एक बार फिर से पूरी गलवान घाटी पर अपना दावा जताया है और मांग की है कि भारत घाटी को खाली कर दे. असाधारण मांग."

उन्होंने सवाल उठाया, "क्या बीजेपी की अगुवाई वाली एनडीए सरकार एक बार फिर से भारत के दावे की पुष्टि करेगी और मांग करेगी कि यथास्थिति को बहाल किया जाना चाहिए?" कांग्रेस नेता ने कहा, "प्रधानमंत्री ने जो कहा उसके विपरीत, यह निर्विवाद है कि चीनी सैनिकों द्वारा अप्रैल-जून 2020 में यथास्थिति बदल दी गई थी. लोग देख रहे हैं कि क्या मोदी सरकार यथास्थिति बहाल करने में सफल होगी."

यह भी पढ़ें: भारत-चीन तनाव: गलवान संघर्ष के बाद से लद्दाख में हवाई गतिविधियां तेज, लेह के आसमान में चक्कर काटते दिखे वायुसेना के लड़ाकू विमान- देखें Video

चिदंबरम ने पार्टी की बैठक के दौरान मोदी के उस बयान का जिक्र किया, जिसमें कहा गया था कि "चीन ने भारतीय भूमि पर कब्जा नहीं किया है." प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने भी शनिवार को कहा कि मोदी का स्पष्ट कहना था कि भारत एलएसी पर किसी भी तरह के बदलाव के प्रयासों का बढ़ता से जवाब देगा.