कांग्रेस का मिशन 2019: प्रियंका गांधी आज लखनऊ में भरेंगी हुंकार, राहुल-सिंधिया के साथ चार घंटे का रोड शो
कांग्रेस महासचिव और पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी बनाए जाने के बाद प्रदेश की राजधानी लखनऊ में प्रियंका गांधी आज चार घंटे का रोड शो करने वाली हैं. उनके साथ राहुल गांधी और पश्चिमी यूपी के प्रभारी और महासचिव बनाए गए ज्योतिरादित्य सिंधिया भी लखनऊ पहुंच रहे हैं.
लोकसभा चुनाव 2019 के लिए सभी पार्टियां एक्टिव मोड़ में आ चुकी हैं. इस कड़ी में कांग्रेस के लिए आज बेहद ही एतिहासिक दिन है. पार्टी को इस दिन का लंबे समय से इंतजार था. प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने 2019 के आम चुनाव से कुछ महीनों पहले ही प्रत्यक्ष राजनीति में कदम रखा है. प्रियंका गांधी अभी तक अपने भाई और मां के लिए प्रचार करती थी लेकिन वो प्रत्यक्ष राजीनीति का हिस्सा नहीं थी. सक्रिय राजनीति में आने के बाद सोमवार को प्रियंका की पहली अग्निपरीक्षा है. सोमवार को पूर्वी यूपी की कमान संभालने के बाद प्रियंका गांधी पहली बार लखनऊ आ रही हैं.
कांग्रेस महासचिव और पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी बनाए जाने के बाद प्रदेश की राजधानी लखनऊ में प्रियंका गांधी आज चार घंटे का रोड शो करने वाली हैं. उनके साथ राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और पश्चिमी यूपी के प्रभारी और महासचिव बनाए गए ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) भी लखनऊ पहुंच रहे हैं. कांग्रेस के ये तीनों बड़े नेता सुबह 10 बजकर 40 मिनट पर लखनऊ पहुंचेंगे.
यहां से 11 बजकर 5 मिनट पर राहुल-प्रियंका का 15 किलोमीटर लंबा रोड शो शुरु होगा. कांग्रेस का यह रोड शो लखनऊ हवाई अड्डे से शुरू होकर पार्टी दफ्तर तक चलेगा. इस रोड शो के लिए एक विशेष बस का इंतजाम किया गया है. बस पर लिखा है बदलाव की आंधी राहुल संग प्रियंका गांधी.बस के सामने के हिस्से में राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया के कटआउट लगे हैं. यह रोड शो चार घंटे तक चलेगा. इस दौरान 43 जगह प्रियंका-राहुल का स्वागत होगा, रोड शो के बाद लालबाग गर्ल्स इंटर कॉलेज में जनसभा भी होगी.
दोपहर 3 बजे राहुल-प्रियंका का रोड शो प्रदेश कांग्रेस दफ्तर तक पहुंचेंगा. यह रोड शो एयरपोर्ट मोड़ - शहीद पथ तिराहा - अवध चौराहा- आलमबाग चौराहा - नाथा होटल तिराहा - हुसैनगंज चौराहा - बर्लिंगटन चौराहा - लालबाग तिराहा- हजरतगंज चौराहा - विक्रमादित्य चौराहा होते हुए नेहरू भवन तक होगा.