Congress Protest: कांग्रेस की ‘महंगाई पर हल्ला बोल’ रैली अब 28 अगस्त नहीं, चार सितंबर को होगी

कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को कहा कि कोविड-19 की मौजूदा स्थिति को देखते हुए महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर 28 अगस्त को उसकी प्रस्तावित ‘महंगाई पर हल्ला बोल’ रैली अब चार सितंबर को होगी.

कांग्रेस (Photo Credits ANI)

नई दिल्ली, 18 अगस्त: कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को कहा कि कोविड-19 की मौजूदा स्थिति को देखते हुए महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर 28 अगस्त को उसकी प्रस्तावित ‘महंगाई पर हल्ला बोल’ रैली अब चार सितंबर को होगी. BJP On Rohingya: केजरीवाल रोहिंग्याओं को ‘रेवड़ी’ बांट रहे, राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौते को हैं तैयार: अनुराग ठाकुर

यह रैली दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित होनी है जिसे राहुल गांधी समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता संबोधित करेंगे. पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘कोविड-19 के मौजूदा हालात को देखते हुए कांग्रेस पार्टी ने तय किया है कि 28 अगस्त को दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित होने वाली 'महंगाई पर हल्ला बोल' रैली अब 4 सितंबर को होगी.’’

उन्होंने कहा, ‘‘इस रैली के माध्यम से असंवेदनशील नरेंद्र मोदी सरकार को जोरदार संदेश दिया जाएगा!’’ इससे पहले, कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं, महासचिवों और प्रदेश प्रभारियों ने महंगाई को लेकर सरकार के खिलाफ पार्टी के अभियान की तैयारियों की समीक्षा की. इस बैठक में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कई प्रदेश कांग्रेस कमेटियों के अध्यक्ष भी शामिल हुए.

रमेश ने बताया कि 22 अगस्त को हर प्रदेश में ‘महंगाई पर हल्ला बोल- दिल्ली चलो’ कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. 25 अगस्त को हर जिले में जिला कांग्रेस कमेटियों के स्तर पर और 27 अगस्त को ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों के स्तर पर ‘महंगाई पर हल्ला बोल- दिल्ली चलो’ कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.

उन्होंने कहा, ‘‘महंगाई और बेरोजगारी को लेकर मोदी सरकार जो कदम उठाना चाहिए थे वो नहीं उठाया . इसलिए हमने एक रचनात्मक विपक्षी दल होने के नाते हमने यह फैसला किया.’’

कांग्रेस महासचिव ने कहा, ‘‘चार सितंबर की इस रैली के बाद सात सितंबर को 3500 किलोमीटर तक चलने वाली ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की शुरुआत होगी. इस यात्रा को पूरा करने में 150 दिन लगेंगे.’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\