VIDEO: लखनऊ में प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता Prabhat Pandey की मौत, पार्टी ने योगी सरकार पर लगाए गंभीर आरोप; डिप्टी CM ब्रजेश पाठक ने दी प्रतिक्रिया
यूपी के राजधानी लखनऊ में विधानसभा घेराव के दौरान कांग्रेस के प्रदर्शन में गोरखपुर से आए कार्यकर्ता प्रभात पांडेय की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि प्रदर्शन के दौरान वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे.
Lucknow Congress Worker Prabhat Pandey Dies: यूपी के राजधानी लखनऊ में विधानसभा घेराव के दौरान कांग्रेस के प्रदर्शन में गोरखपुर से आए कार्यकर्ता प्रभात पांडेय की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि प्रदर्शन के दौरान वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे. आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जबरदस्त गुस्सा है. सिविल अस्पताल के बाहर बड़ी संख्या में लोग जुटे हैं और प्रदर्शन के दौरान पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठा रहे हैं.
कांग्रेस प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि सरकार ने प्रदर्शन रोकने के लिए सड़कों पर नुकीली कीलें बिछाईं, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने सरकार को इस घटना के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए जांच और न्याय की मांग की है.
योगी सरकार पर भड़की कांग्रेस
सरकार का पक्ष
घटना पर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने स्थिति का जायजा लिया और मामले की जांच के आदेश दिए. पुलिस का कहना है कि प्रदर्शनकारियों ने कानून तोड़ा, इसलिए सख्ती करनी पड़ी.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने बैरिकेडिंग कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को विधानसभा तक जाने से रोका. कार्यकर्ताओं ने बैरिकेडिंग तोड़ने की कोशिश की, जिससे पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हो गई. इस दौरान अजय राय खुद बैरिकेड पर चढ़ गए. बैरिकेडिंग तोड़ने के बाद कार्यकर्ता दीवार फांदकर आगे बढ़ने लगे. पुलिस ने रोकने की कोशिश की, लेकिन प्रदर्शनकारी नहीं माने. इसी दौरान प्रभात पांडेय घायल हो गए और अस्पताल में उनकी मौत हो गई.