Maharashtra Assembly Elections: महाराष्ट्र विधानसभा को लेकर ज्यादातर नेताओं ने नामांकन दाखिल कर दिए है. कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले बैल गाड़ी पर सवार होकर नामांकन दाखिल करने पहुंचे. भंडारा जिले के साकोली के विधानसभा क्षेत्र से पटोले उम्मीदवार है. इस दौरान वे बैल गाड़ी में सवार थे और उनके साथ हजारों की तादाद में लोग और उनके समर्थक और कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद रहे.
नाना पटोले ने इस समय कहा की , ' मौजूदा सरकार किसान विरोधी है, युवाओं की विरोधी है, महिलाओं की विरोधी है, आरक्षण की विरोधी है, लोगों में बीजेपी को लेकर काफी रोष है. उन्होंने कहा की ,' महाराष्ट्र में सत्ता परिवर्तन तय है. उन्होंने कहा की किसानों का कर्ज माफ़ करना और महिला सुरक्षा ये प्राथमिकता है. ये भी पढ़े:Mahavikas Aghadi Accused BJP: नाना पटोले का बीजेपी और चुनाव आयोग पर आरोप,’ दुसरे राज्यों के लोगों का नाम डाला जा रहा है और यहां के वोटर्स का नाम हटाया जा रहा है
नाना पटोले ने दाखिल किया नामांकन
#WATCH | Sakoli, Bhandara district | Riding on a bullock cart, Maharashtra Congress President Nana Patole along with his supporters, makes his way to file nomination from Sakoli Assembly constituency for upcoming Assembly elections in the state pic.twitter.com/BKJC1pgIJF
— ANI (@ANI) October 29, 2024
पटोले ने कहा की युवाओं को रोजगार देना ये हमारा दायित्व है. शाहू, फुले और आंबेडकर की विचारधारा को जिस तरह से इन्होने खत्म करने का प्रयास किया था, उसको बचाना और महंगाई कम करने का हमारा दायित्व है.