बेटे को 'निजी सचिव' बता अमेरिका ले गईं मेयर, विवाद पर बीजेपी की सफाई कहा- इसमें कुछ भी गलत नहीं है
नंदा जिचकर (Photo Credit-Facebook)

नागपुर: अपने बेटे को 'निजी सचिव' बताकर अपने साथ अमेरिकी दौरे पर ले गईं नागपुर की मेयर नंदा जिचकर विवादों में घिर गई हैं. जानकारी के अनुसार जिचकर को सैन फ्रांसिस्को में वैश्विक जलवायु शिखर सम्मेलन में आमंत्रित किया गया था, जिसका आयोजन 12-14 सितंबर को किया गया था. इस घटना को लेकर मेयर की आलोचना करते हुए कांग्रेस के शहर प्रमुख विकास ठाकरे ने कहा कि जिचकर का बेटा नागपुर नगर निगम का कर्मचारी नहीं है.

खबरों की मानें तो जिचकर अपने छोटे बेटे प्रियाश जिचकर को अपने साथ आधिकारिक यात्रा पर ले गईं. प्रियाश मुंबई में पढ़ाई करता है. यह भी-झारखंड: बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे के पैर धोकर कार्यकर्ता ने पिया पानी-Video

BJP ने अपने मेयर जिचकर का यह कहते हुए बचाव किया है कि मेयर ने आयोजनकर्ताओं के साथ बातचीत के बाद अपने बेटे को साथ ले गईं. नागपुर भाजपा अध्यक्ष सुधाकर कोहाले ने कहा, 'इसमें कुछ भी गलत नहीं है. फिर भी यदि कुछ गलत हुआ है तो हम उनसे बातचीत करेंगे.

वही इस पुरे मसले पर ठाकरे ने कहा कि मेयर ने गलती की है. निजी सचिव का पद एक आधिकारिक पद होताहै जबकि उनका बेटा नागपुर नगर निगम में काम नहीं करता है. बीजेपी (BJP) जिलाध्यक्ष ने भी जहां इसे गलत माना है, वहीं अभी इस पर मेयर की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है. यह भी पढ़े-यूपी से बीजेपी विधायक बोले-अयोध्या में राम मंदिर बनकर रहेगा, क्योंकि सुप्रीम कोर्ट...

इस मामले पर एनएमसी में कांग्रेस नेता तानाजी वान्वे ने भी जिचकर की आलोचना की.