मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक (Satyapal Malik) का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में सत्यपाल मलिक कृषि कानूनों का जिक्र करते हुए पीएम मोदी को घमंडी बता रहे हैं. अब इस वीडियो को शेयर करते हुए कांग्रेस ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है. कांग्रेस ने सत्यपाल मलिक के वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, "घमंड...क्रूरता...संवेदनहीनता. भाजपा के राज्यपाल के इस बयान में पीएम मोदी के व्यक्तित्व में शामिल इन्हीं 'गुणों' का बखान है. मगर, ये एक लोकतंत्र के लिए चिंता की बात है." कांग्रेस ने केंद्र की नीतियों पर साधा निशाना, कहा- मोदी और महंगाई दोनों देश के लिए हानिकारक.
वीडियो में सत्यपाल मलिक कहते हैं, 'मैं जब किसानों के मामले में प्रधानमंत्री से मिलने गया तो मेरी पांच मिनट में उनसे लड़ाई हो गई. वो बहुत घमंड में थे. जब मैंने उनसे कहा कि हमारे 500 लोग मर गए, तो वह बोले कि मेरे लिए मरे हैं?
यहां देखें वीडियो
घमंड...क्रूरता...संवेदनहीनता
भाजपा के राज्यपाल के इस बयान में पीएम मोदी के व्यक्तित्व में शामिल इन्हीं 'गुणों' का बखान है।
मगर, ये एक लोकतंत्र के लिए चिंता की बात है। pic.twitter.com/HGxzKfYsme
— Congress (@INCIndia) January 3, 2022
मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने रविवार को दादरी में किसानों से बातचीत के दौरान यह कहा. मलिक ने कहा, जब मैंने उनसे कहा, हमारे 500 लोग मर गए... तो उन्होंने कहा, मेरे लिए मारे गए हैं? (मैंने) कहा आपके लिए ही तो मारे गए थे, जो आप राजा बने हुए हो... मेरा झगड़ा हो गया. उन्होन कहा अब आप अमित शाह से मिल लो. इसके बाद मैं अमित शाह से मिला..."
सत्यपाल मलिक ने कहा कि उन्हें अपने पद से हटने के लिए कहे जाने से डर नहीं लगता है. मलिक ने कहा कि केंद्र को अब कृषि कानूनों के विरोध के दौरान किसानों के खिलाफ दर्ज मामलों को वापस लेने और फसलों के लिए एमएसपी को कानूनी ढांचा देने के लिए ईमानदारी से काम करना होगा.