Congress Attacks BJP Govt: महिलाओं की सुरक्षा को लेकर कांग्रेस का बीजेपी पर निशाना, कहा-दमनकारी नीतियों के जरिए महिलाओं पर अत्याचार भाजपा की पहचान है
देश में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर समय-समय पर सवाल उठता रहा है. विपक्ष लगातार इस मसले को लेकर केंद्र की बीजेपी सरकार पर निशाना साधती रही है. इसी बीच महिलाओं की सुरक्षा के मसले पर कांग्रेस ने एक बार फिर बीजेपी सरकार पर हमला बोला है. कांग्रेस ने कहा कि दमनकारी नीतियों के जरिए महिलाओं पर अत्याचार भाजपा की पहचान है.
नई दिल्ली, 29 दिसंबर. देश में महिलाओं की सुरक्षा (Women Safety in India) को लेकर समय-समय पर सवाल उठता रहा है. विपक्ष लगातार इस मसले को लेकर केंद्र की बीजेपी सरकार पर निशाना साधती रही है. इसी बीच महिलाओं की सुरक्षा के मसले पर कांग्रेस (Congress) ने एक बार फिर बीजेपी सरकार (BJP Govt) पर हमला बोला है. कांग्रेस ने कहा कि दमनकारी नीतियों के जरिए महिलाओं पर अत्याचार भाजपा की पहचान है.
कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा कि भाजपा सरकार की कार्यशैली में महिला होने का अर्थ ही गायब है. दमनकारी नीतियों के जरिए महिलाओं पर अत्याचार भाजपा की पहचान है. कांग्रेस ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि जहां सम्मान तार-तार है, जवाबदेही गुमनाम है, कानून व्यवस्था लापता है, दमन ही राज्य की नीति है, जहां अराजकता सर्वोच्य है. यह भी पढ़ें-Congress Attacks BJP Govt: कांग्रेस का केंद्र पर निशाना, कहा-मोदी सरकार विपक्ष के विरोध को देशद्रोही ठहराते-ठहराते स्वयं संविधान विरोधी हो रही है
कांग्रेस का ट्वीट-
एक अन्य ट्वीट में कहा कि कांग्रेस सरकार ने महिला सुरक्षा के मुद्दे पर गंभीरता के साथ काम किया और उसके परिणामस्वरूप महिलाओं के खिलाफ अपराधों में गिरावट भी देखने को मिली थी. लेकिन मोदी सरकार में महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ रहे हैं.पुदुचेरी, पंजाब, छत्तीसगढ़, बिहार , मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में हुए अपराधों से जुड़े आंकड़े ट्वीट में लिखे हैं.