नई दिल्ली, 20 अक्टूबर. भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus Pandemic) महामारी का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोविड-19 (COVID-19) से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार सामने आ रही है. दूसरी तरफ तमाम मसलों को लेकर विपक्ष की भूमिका अदा कर रही कांग्रेस (Congress) हर मोर्चे पर केंद्र पर निशाना साध रही है. इसी कड़ी में एक बार फिर कांग्रेस ने केंद्र की बीजेपी सरकार (BJP Govt) पर हमला बोला है. कांग्रेस ने कहा कि मोदी सरकार (Modi Government) विपक्ष के विरोध को देशद्रोही ठहराते-ठहराते स्वयं संविधान विरोधी हो रही है.
बता दें कि कांग्रेस ने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो साझा करते हुए लिखा कि मोदी सरकार जनता पर थोपकर अपने फैसले, संसदीय परंपराओं को भी तोड़ रही है. मोदी सरकार विपक्ष के विरोध को देशद्रोही ठहराते-ठहराते स्वयं संविधान विरोधी हो रही है. वीडियो में कांग्रेस ने कृषि कानून का जिक्र किया है. साथ ही मजदुर विरोधी नए श्रम सुधार कानून, संविधान की मूल भावना के खिलाफ 50 फीसदी से अधिक आरक्षण की बात कही है. यह भी पढ़ें-Congress Attacks Modi Govt: देश में बढ़ते अपराध को लेकर कांग्रेस ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, कहा- भाजपा देश को नफरत की राजनीति की भेंट चढ़ा रही है
कांग्रेस का ट्वीट-
मोदी सरकार जनता पर थोपकर अपने फैसले, संसदीय परंपराओं को भी तोड़ रही है।
मोदी सरकार विपक्ष के विरोध को देशद्रोही ठहराते-ठहराते स्वयं संविधान विरोधी हो रही है। pic.twitter.com/OpVT9NhAGC
— Congress (@INCIndia) October 20, 2020
वहीं वीडियो में कांग्रेस की तरफ से यह भी कहा गया है कि बिना मुसलमानों की राय के तीन तलाक कानून. साथ ही संविधान से छेड़छाड़ कर आर्टिकल 370 हटाने का जिक्र भी है. बिना कैबिनेट में पास किये नोटबंदी की बात कही गई है.