नई दिल्ली: कांग्रेस (Congress) अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की अमेठी लोकसभा सीट (Lok Sabha Elections 2019) से गुरुवार को अपनी हार स्वीकार कर ली. इस बीच मीडिया में उनके इस्तीफे की पेशकश की खबरें तेजी से फैली. हालांकि कुछ ही समय बाद कांग्रेस ने इस खबर को झूठा बताया.
राहुल गांधी ने दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "अमेठी में बीजेपी उम्मीदवार स्मृति ईरानी जीती हैं, मैं उन्हें बधाई देता हूं. लोकतंत्र में हार-जीत होती रहती है. मुझे अमेठी की जनता का फैसला स्वीकार है." राहुल ने कहा, "हमारी लड़ाई विचारधारा की है और हम उसके लिए साथ मिलकर लड़ते रहेंगे."
Reports of Congress President Rahul Gandhi offering resignation are incorrect, says Randeep Singh Surjewala. When asked on fixing responsibility for loss, Rahul Gandhi said, "This is between my party and I. Between me and the Congress CWC." #ElectionResults2019 pic.twitter.com/vaTGPNCz7a
— ANI (@ANI) May 23, 2019
कई मीडिया संस्थानों ने राहुल गांधी द्वारा यूपीए की चैयरपर्सन सोनिया गांधी के सामने पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफे की पेशकश की खबरे चलाई. जिसके तुरंत बाद कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के इस्तीफे की पेशकश की खबरें गलत हैं.
गौरतलब हो कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव में जीत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी है. पार्टी मुख्यालय में उन्होंने कहा, "मैंने चुनाव अभियान के दौरान ही कहा था कि जनता का जो फैसला होगा, हमें स्वीकार होगा." राहुल ने इसके साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भी बधाई दी. उन्होंने कहा, "कार्यकर्ता घबराएं नहीं, हमारी लड़ाई विचारधारा की है, और लड़ते रहेंगे. हम मिलकर लड़ेंगे."
उन्होंने कहा, "देश में बहुत सारे लोग कांग्रेस को चाहने वाले हैं, हम उनके लिए उनके साथ मिलकर लड़ते रहेंगे." दरअसल अमेठी सीट पर कांटे की टक्कर में राहुल गांधी बीजेपी उम्मीदवार स्मृति ईरानी से लगभग 25000 वोटों से पीछे चल रहे हैं.