कांग्रेस ने किया खुलासा, कहा- फेसबुक पर कोई आधिकारिक पेज नहीं हटाया गया

कांग्रेस (Congress) ने कहा कि उसका कोई भी आधिकारिक फेसबुक पेज प्रभावित नहीं हुआ है और उसे सोशल मीडिया द्वारा हटाए गए पेज व खातों की सूची का इंतजार है...

कांग्रेस चिन्ह (Photo Credit-IANS)

नई दिल्ली:  कांग्रेस (Congress) ने कहा कि उसका कोई भी आधिकारिक फेसबुक पेज प्रभावित नहीं हुआ है और उसे सोशल मीडिया द्वारा हटाए गए पेज व खातों की सूची का इंतजार है. इससे पहले फेसबुक (Facebook) ने सोमवार को घोषणा की कि उसने कांग्रेस के आईटी सेल से जुड़े लोगों से संबंधित 687 स्पैम फेसबुक पेज और खाते हटा दिए हैं.

कांग्रेस ने एक ट्वीट में कहा, "यह स्पष्ट किया जाता है आईएनसी (Indian National Congress) द्वारा संचालित कोई आधिकारिक पेज नहीं हटाया गया है. हमारे सत्यापित कार्यकर्ताओं द्वारा संचालित सभी पेज अप्रभावित हैं. हमें फेसबुक की ओर से हटाए गए पेजों/खातों की सूची मिलने का इंतजार है." इससे पहले कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने कहा कि पार्टी को इन पेजों/खातों की सत्यता की जांच करने की जरूरत है कि क्या फेसबुक पेज हमसे जुड़े हैं.

यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव से पहले फेसबुक ने फर्जी अकाउंट्स के खिलाफ छेड़ी जंग, डिलीट किए कांग्रेस से जुड़े 687 पेज

उन्होंने कहा, "शायद पेज हमसे जुड़े न हों और हो सकता है कि खबर सही न हो." फेसबुक ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के आईटी सेल से जुड़े लोगों से संबंधित स्पैम फेसबुक पेजों और खातों द्वारा फेसबुक पर विज्ञापन के लिए करीब 27 लाख रुपये खर्च किए गए थे. पहला विज्ञापन अगस्त 2014 में चलाया गया था और हालिया विज्ञापन मार्च 2019 में चलाया गया.

Share Now

\