CBI चीफ आलोक वर्मा को हटाए जाने पर सियासत तेज, कांग्रेस का पीएम मोदी पर हमला, BJP ने खड़गे पर कसा तंज
कांग्रेस लगातार इस मुद्दे पर पीएम मोदी को निशाना बना रही है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी हों या पार्टी के अन्य नेता एक के बाद एक सभी पीएम मोदी पर गंभीर आरोप लगाकार उन्हें दोषी ठहरा रहें हैं.
आलोक वर्मा (Alok Verma) को गुरुवार को सीबीआई निदेशक के पद से हटाने के मामले में सियासी हलचल तेज हो गई है. कांग्रेस लगातार इस मुद्दे पर पीएम मोदी को निशाना बना रही है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी हों या पार्टी के अन्य नेता एक के बाद एक सभी पीएम मोदी पर गंभीर आरोप लगाकार उन्हें दोषी ठहरा रहें हैं. आलोक वर्मा को पद से हटाए जाने के बाद राहुल गांधी ने ट्वीट कर पीएम पर जोरदार हमला बोला. राहुल ने कहा " मोदी जी के दिमाग में डर घूम रहा है. वे सो नहीं सकते. उन्होंने भारतीय वायुसेना से 30,000 करोड़ चुराए और अनिल अंबानी को दिए. सीबीआई चीफ अलोक वर्मा को लगातार दो बार बर्खास्त करने से उनके झूठ का साफ पता चलता है.
इससे पहले कांग्रेस पार्टी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा था 'आलोक वर्मा को हटाने के इस कदम से फिर साबित हो गया है कि मोदी राफेल मामले की जांच से डरे हुए हैं. पार्टी ने आधिकारिक ट्वीट में कहा, ‘अपना पक्ष रखने का मौका दिए बिना आलोक वर्मा को हटाकर प्रधानमंत्री मोदी ने एक बार फिर दिखाया है कि वह राफेल मामले की किसी भी तरह की जांच से डरे हुए हैं, चाहे वह सीबीआई निदेशक द्वारा जांच हो या जेपीसी की जांच हो.’ यह भी पढ़ें- पूर्व केंद्रीय मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने पीएम मोदी को बताया तानाशाह, कहा- हिटलर की तरह करते हैं बर्ताव
आलोक वर्मा को पद से हटाए जाने पर राजस्थान के डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'कुछ गलत हो रहा है जिसकी जांच करने की जरूरत है, कांग्रेस पार्टी पहले ही इस पर आपत्ति जता चुकी है. यह मामला संदिग्ध है.'
कांग्रेस नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने भी आलोक वर्मा को सीबीआई निदेशक के पद से हटाए जाने के मुद्दे पर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि यह जल्दबाजी में लिया गया फैसला है और इस हताशा को दिखाता है कि वह राफेल घोटाले पर की जाने वाली जांच से बाहर हो गए हैं.
प्रियंका ने कहा, 'अपने असंतुष्ट नोट में खड़गे ने इन तरीकों में खामियों का उल्लेख किया है कि कैसे संवैधानिक मानदंडों को सरकार द्वारा बाईपास किया गया था.'
बीजेपी का खड़गे पर तीखा तंज
सिलेक्शन कमिटी में शामिल कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने पलटवार किया है. गोयल ने ट्वीट कर कहा, 'वास्तव में, मिस्टर मल्लिकार्जुन खड़गे की कंसिस्टेंसी गजब की है. जब आलोक वर्मा को सिलेक्शन कमिटी द्वारा सीबीआई चीफ नियुक्त किया गया था, उन्होंने विरोध किया था. अब उसी सिलेक्शन कमिटी द्वारा आलोक वर्मा को हटाया गया है तब भी उन्होंने विरोध किया है.'
बता दें कि गुरुवार को उच्चाधिकार प्राप्त चयन समिति की मैराथन बैठक के बाद वर्मा को सीबीआई चीफ के पद से हटा दिया गया. अधिकारियों ने बताया कि 1979 बैच के एजीएमयूटी कैडर के आईपीएस अधिकारी वर्मा को भ्रष्टाचार और कर्तव्य निर्वहन में लापरवाही के आरोप में पद से हटाया गया. यह उच्चस्तरीय सिलेक्शन कमिटी की बैठक सुप्रीम कोर्ट द्वारा सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा को फिर से बहाल करने के एक दिन बाद हुई. इस उच्चस्तरीय समिति में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ जस्टिस एके सीकरी व लोकसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे शामिल थे. यह फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर हुई बैठक में लिया गया.
गौरतलब है कि आलोक वर्मा को रिटायर होने के महज 21 दिन पहले सीबीआई के निदेशक के पद से हटाया है. उनको इतनी अवधि के लिए फायर सर्विसेज एंड होम गार्ड का डायरेक्टर बनाया गया है यानी वो इस नए पद पर सिर्फ 21 दिन ही रहेंगे. 1979 बैच के आईपीएस अधिकारी आलोक वर्मा फायर सर्विसेज एंड होम गार्ड के पद से 31 जनवरी 2019 को रिटायर हो जाएंगे.