पूर्व केंद्रीय मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने पीएम मोदी को बताया तानाशाह, कहा- हिटलर की तरह करते हैं बर्ताव
सुशील कुमार मोदी (Photo-IANS)

महाराष्ट्र के सोलापुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की पुलिस द्वारा पिटाई किए जाने पर पूर्व केंद्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे (Sushilkumar Shinde) ने पीएम मोदी पर हमला बोला. शिंदे ने कहा "शांतिपूर्ण प्रदर्शन करना एक अधिकार है, लेकिन सोलापुर में पीएम मोदी के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने बर्बरतापूर्वक पीटा. शिंदे ने इस दौरान पीएम मोदी की तुलना जर्मनी के तानाशाह एडोल्फ हिटलर से की. बता दें कि बुधवार को सोलापुर में पीएम मोदी की रैली के पहले कांग्रेस की यूथ और स्टूडेंट विंग के कार्यकर्ताओं की विरोध प्रदर्शन कर रहे जिनकी पुलिस ने जमकर पीटाई की.

इस दौरान शिंदे ने कहा कि साल 2014 में इसी सोलापुर में नरेंद्र मोदी ने कहा था कि अगर मैं गृहमंत्री के रूप में पैरा मिलिट्री फोर्सेस की यूनिफॉर्म के लिए आदेश देता हूं, तो सोलापुर की टेक्सटाइल इंडट्री रिवाइव करेगी, लेकिन अब पीएम मोदी न सिर्फ पैरा मिलिट्री फोर्सेस के हेड हैं, बल्कि लाखों सैन्य और सुरक्षा बलों के भी हेड हैं. हालांकि उन्होंने सोलापुर से एक मीटर भी कपड़ा नहीं खरीदा.

गौरतलब है कि इससे पहले सुशील कुमार शिंदे की बेटी परिणीति शिंदे ने पीएम नरेंद्र मोदी के लिए 'अपशब्द' का इस्तेमाल किया था. सोलापुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए परिणीति ने पीएम को 'डेंगू का मच्छर'कहा था. शिंदे ने अपने भाषण के दौरान कहा कि देश में एक मोटा डेंगू का मच्छर आ गया है जिसका नाम मोदी बाबा है, अगले साल इसको किसी भी तरह भागना है सबको बीमारी हो रही है इसकी वजह से.