कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शहीद क्रांतिकारियों को किया नमन, कहा- भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के विचारों की लड़ाई रखेंगे जारी

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु के शहादत दिवस के मौके पर शनिवार को इन क्रांतिकारियों को नमन करते हुए कहा कि इनके विचारों एवं आदर्शों की लड़ाई जारी रखी जाएगी....

राहुल गांधी (Photo Credit-Twitter @INC Congress)

नई दिल्ली:  कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु के शहादत दिवस के मौके पर शनिवार को इन क्रांतिकारियों को नमन करते हुए कहा कि इनके विचारों एवं आदर्शों की लड़ाई जारी रखी जाएगी. गांधी ने फेसबुक पोस्ट में कहा, ''भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु, सिर्फ़ नाम नहीं हैं, हमारे रगों में दौड़ता क्रांति का एक जज़्बा हैं.''

उन्होंने कहा, ''उनका जीवन, आज भी, हमें मज़बूत बनाता है, आज़ाद बनाता है, इंसान बनाता है. शहीदी दिवस पर हमारे वीरों को शत् शत् नमन.'' कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ''उनके विचारों और आदर्शों की लड़ाई हम जारी रखेंगे.''

यह भी पढ़ें: शहीदी दिवस विशेष: सरकार को सबूत चाहिए भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु की शहादत का?

आपको बता दें कि आज ही के दिन 88 साल पहले भारत माता के तीन लाल भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को फांसी के फंदे पर चढ़ाया गया था. इस दिन को शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है. आज के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के लिए बलिदान दिए शहीदों को याद किया है.

पीएम मोदी ने ट्विटर पर शहीदों की याद में एक पोस्ट लिखा कि, 'आजादी के अमर सेनानी वीर भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को शहीद दिवस पर शत-शत नमन. भारत माता के इन पराक्रमी सपूतों के त्याग, संघर्ष और आदर्श की कहानी इस देश को हमेशा प्रेरित करती रहेगी. जय हिंद!

Share Now

\