SP-BSP के गठबंधन पर अखिलेश-मायावती को राहुल गांधी का जबाव, बोले- कांग्रेस अपनी विचारधारा की लड़ाई लड़ेगी, हम लड़ेंगे और चौंकाएंगे

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एसपी-बीएसपी के गठबंधन पर मायावती और अखिलेश यादव को जवाब देते हुए यह कहा कि कांग्रेस पार्टी के पास उत्तर प्रदेश के लोगों को देने के लिए बहुत कुछ है. दोनों पार्टियों के नेताओं का मैं सम्मान करता हूं और वो जो करना चाहते हैं उन्हें उसका पूरा अधिकार है.

अखिलेश यादव, राहुल गांधी और मायावती (Photo Credits:ANI)

दुबई: आगामी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) में बीजेपी (BJP) को मात देने के लिए शनिवार को एसपी (SP) मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और बीएसपी (BSP) सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने गठबंधन (SP-BSP Alliance) का औपचारिक तौर पर ऐलान किया. हालांकि एसपी और बीएसपी ने अपने इस गठबंधन से कांग्रेस (Congress) को बाहर का रास्ता दिखा दिया. उत्तर प्रदेश में दोनों पार्टियों के बीच हुए इस गठबंधन से बाहर निकाले जाने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है. संयुक्त अरब अमीरात की यात्रा पर गए राहुल गांधी ने दुबई में प्रेस को संबोधित करते हुए कहा एसपी-बीएसपी को ऐसा करने का अधिकार है.

उन्होंने मायावती और अखिलेश यादव को जवाब देते हुए यह कहा कि कांग्रेस पार्टी के पास उत्तर प्रदेश के लोगों को देने के लिए बहुत कुछ है. दोनों पार्टियों के नेताओं का मैं सम्मान करता हूं और वो जो करना चाहते हैं उन्हें उसका पूरा अधिकार है.

इसके अलावा दुबई में  राहुल गांधी ने कहा कि एसपी और बीएसपी ने सोच-समझकर यह राजनीतिक फैसला किया है. यह हम पर है कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी को कैसे मजबूत किया जाए. बीजेपी से हमारी विचारधारा की लड़ाई है, हम पूरा दम लगाकर चुनाव लड़ेंगे और उत्तर प्रदेश में अपनी जगह बनाकर सबको चौंकाएंगे.

बता दें कि एसपी-बीएसपी ने शनिवार को जॉइन्ट प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए गठबंधन का ऐलान किया और एक साथ आगामी लोकसभा चुनाव लड़ने की घोषणा की. इस गठबंधन के अनुसार, उत्तर प्रदेश की कुल 80 सीटों में से दोनों दल 38-38 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. रायबरेली और अमेठी की सीटें कांग्रेस के लिए छोड़ दी गई है जो गठबंधन से बाहर है. यह भी पढ़ें: मिशन 2019: SP-BSP के हाथ मिलाने पर CM योगी आदित्यनाथ का बयान, कहा- यह जातिवादी, भ्रष्ट और अवसरवादी मानसिकता का है गठबंधन

गौरतलब है कि बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने गठबंधन के ऐलान के साथ यह समझाने की कोशिश भी की कि इस गठबंधन में कांग्रेस को क्यों नहीं शामिल किया गया. इसकी वजह बताते हुए उन्होंने कहा कि आजादी के बाद कांग्रेस केंद्र और कई राज्यों की सत्ता में थी, बावजूद इसके देश में भारी भ्रष्टाचार और गरीबी थी. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस और बीजेपी दोनों की सरकारों में लोगों को लाभ नहीं हुआ.

Share Now

\