Congress President: एमपी के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का कांग्रेस पर तंज, कहा-CWC की बैठक में अध्यक्ष पद को‌ लेकर जो कुछ हुआ वह सब स्क्रिप्टेड था

कांग्रेस वर्किंग कमिटी की सोमवार को हुई बैठक काफी चर्चा का विषय बनी हुई है. बैठक के दौरान चिट्ठी लिखने वाले नेताओं में शामिल रहे गुलाम नबी आजाद, आनंद शर्मा, मुकुल वासनिक अन्य नेताओं के निशाने पर रहे. इस बैठक के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि उनपर बीजेपी से सांठगांठ का आरोप लगा है.

नरोत्तम मिश्रा (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली, 25 अगस्त. कांग्रेस वर्किंग कमिटी (Congress Working Committee) की सोमवार को हुई बैठक काफी चर्चा का विषय बनी हुई है. बैठक के दौरान चिट्ठी लिखने वाले नेताओं में शामिल रहे गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad), आनंद शर्मा (Anand Sharma), शशि थरूर (Shashi Tharoor), कपिल सिब्बल (Kapil Sibbal),  मुकुल वासनिक (Mukul Wasnik) अन्य नेताओं के निशाने पर रहे. इस बैठक के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि उनपर बीजेपी से सांठगांठ का आरोप लगा है. उन्होंने कहा कि अगर यह आरोप सही साबित हुआ तो वे इस्तीफा दे देंगे. इसे लेकर अब राजनीति गरमा गई है. मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने कांग्रेस पर तंज कसा है.

नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि CWC की बैठक में अध्यक्ष पद को‌ लेकर जो कुछ हुआ वह सब स्क्रिप्टेड था। हास्यास्पद यह रहा कि इतने पुराने कांग्रेसी कपिल सिब्बल,गुलाम नबी आजाद जैसे नेता भी गद्दारों की श्रेणी में आ गए। कांग्रेस में अगर लोकतंत्र होता तो शाम तक गुलाम आजाद हो जाते. यह भी पढ़ें-Congress President: पार्टी अध्यक्ष को लेकर मचे घमासान के बीच अनिल शास्त्री बोले-कांग्रेस को बचाये रखने के लिए प्रेसिडेंट गांधी परिवार में से ही होना चाहिए

ANI का ट्वीट-

गौरतलब है कि कांग्रेस के 23 सीनियर नेताओं ने अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को लेटर लिखकर बड़े बदलाव करने का अनुरोध किया था. इन नेताओं में 5 पूर्व मुख्‍यमंत्री, कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्‍य, एमपी और कई पूर्व केंद्रीय मंत्रियों का समावेश था.

वहीं इससे पहले असदुद्दीन ओवैसी ने गुलाम नबी आजाद पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि गुलाम नबी आजाद हमें बीजेपी की 'बी' टीम कहते थे. अब, उनकी पार्टी के पूर्व प्रमुख ने कहा कि उन्होंने लेटर पर साइन करके बीजेपी के साथ सांठगांठ की. कांग्रेस में मुस्लिम नेता जो समय बर्बाद कर रहे हैं, उन्हें यह सोचना चाहिए कि आखिर वे कब तक कांग्रेस नेतृत्व की गुलामी करेंगे.

Share Now

\