![Congress President: पार्टी अध्यक्ष को लेकर मचे घमासान के बीच अनिल शास्त्री बोले-कांग्रेस को बचाये रखने के लिए प्रेसिडेंट गांधी परिवार में से ही होना चाहिए Congress President: पार्टी अध्यक्ष को लेकर मचे घमासान के बीच अनिल शास्त्री बोले-कांग्रेस को बचाये रखने के लिए प्रेसिडेंट गांधी परिवार में से ही होना चाहिए](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2020/08/01-4-380x214.jpg)
नई दिल्ली, 25 अगस्त. कांग्रेस अध्यक्ष (Congress President) को लेकर पार्टी में चर्चा हो रही है. क्या सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष पद छोड़ेंगी या फिर कांग्रेस को नया अध्यक्ष मिलेगा? क्या राहुल (Rahul Gandhi) या प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) में से कोई पार्टी अध्यक्ष होगा या फिर गांधी परिवार से बाहर का कोई अध्यक्ष होगा. इन सारे सवालों के जवाब जल्द मिलने वाले हैं. क्योंकि कांग्रेस पार्टी के भीतर चर्चा हो रही है. इसी बीच कांग्रेस नेता अनिल शास्त्री (Anil Shastri) ने गांधी परिवार (Gandhi Family) से ही अध्यक्ष होने की वकालत की है.
अनिल शास्त्री ने कहा कि कांग्रेस का नेतृत्व अगर गांधी परिवार के हाथ में नहीं रहेगा तो पार्टी जीवित नहीं रहेगी, पार्टी को बचाये रखने के लिए अध्यक्ष गांधी परिवार में से ही होना चाहिए. अगर सोनिया जी अध्यक्ष नहीं रहना चाहती है तो राहुल या प्रियंका गांधी को अध्यक्ष होना चाहिए. यह भी पढ़ें-Sonia Gandhi to Step Down as Congress President: सोनिया गांधी छोड़ सकती हैं कांग्रेस अध्यक्ष का पद, CWC की बैठक में अंतिम निर्णय कल: रिपोर्ट्स
ANI का ट्वीट-
कांग्रेस का नेतृत्व अगर गांधी परिवार के हाथ में नहीं रहेगा तो पार्टी जीवित नहीं रहेगी, पार्टी को बचाये रखने के लिए अध्यक्ष गांधी परिवार में से ही होना चाहिए। अगर सोनिया जी अध्यक्ष नहीं रहना चाहती है तो राहुल या प्रियंका गांधी को अध्यक्ष होना चाहिए: कांग्रेस नेता अनिल शास्त्री pic.twitter.com/hr609PqhNG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 25, 2020
वहीं दूसरी तरफ प्रियंका गांधी ने अपने बड़े भाई राहुल गांधी की बात पर मुहर लगाते हुए कहा कि एक गैर-गांधी को कांग्रेस पार्टी का नेतृत्व करना चाहिए. इससे पहले राहुल गांधी ने भी अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद इसी बात को पुरजोर तरीके से कहा था.