नई दिल्ली: कांग्रेस (Congress) अध्यक्ष के नाम को लेकर लंबे समय से बरकरार सस्पेंस शनिवार रात 9 बजे खत्म होने की उम्मीद है. मई महीनें में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद पार्टी नए अध्यक्ष को चुनने के लिए खूब माथापच्ची कर रही है. इसी को लेकर आज पार्टी मुख्यालय पर कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक भी हुई. कांग्रेस के वरिष्ठ ने के अनुसार बैठक में अगले पार्टी अध्यक्ष के नाम पर चर्चा हुई. हालांकि किसी नेता के नाम का ऐलान नहीं किया गया है. सीडब्ल्यूसी (Congress Working Committee) आज शाम 8.30 बजे दोबारा मुलाकात करेगी और रात 9 बजे तक कांग्रेस के नए मुखिया का ऐलान कर सकती है.
कांग्रेस के प्रमुख प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला (Randeep Surjewala) ने कहा कि बैठक खत्म होने के बाद कहा कि सीडब्ल्यूसी ने राहुल गांधी से पार्टी अध्यक्ष बने रहने को कहा, लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया है. सुबह 11 बजे शुरू हुई बैठक में राहुल गांधी, यूपीए (संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन) अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ-साथ अहमद पटेल, पी चिदंबरम, गुलाम नबी आजाद, आनंद शर्मा, ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रियंका गांधी वाड्रा, सचिन पायलट, जितिन प्रसाद और सिद्दारमैया जैसे वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.
ऐसे होगा अंतिम फैसला-
नए अध्यक्ष को चुनने के लिए कांग्रेस वर्किंग कमेटी यानि सीडब्ल्यूसी को पांच समूहों में बांटा गया है. यह समूह पार्टी के प्रदेश प्रमुखों, सीएलपी, ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सभी विभागों, प्रदेश प्रभारियों और सांसदों से बात करेंगी. और अंत में सिफारिशों के आधार पर आम सहमती के बाद नए अध्यक्ष के नाम पर मुहर लगाई जाएगी.
The Congress Working Committee meeting is underway at AICC HQ. pic.twitter.com/PPREhodcCA
— Congress (@INCIndia) August 10, 2019
गौरतलब हो कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी से मिली करारी हार के बाद राहुल गांधी ने कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद करीब महीनेभर मान-मनौव्वल का दौर चला. कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने राहुल को मानने में कोई कसर नहीं छोड़ा, लेकिन उन्होंने अपना फैसला नहीं बदला. साथ ही राहुल ने गांधी परिवार से किसी को कांग्रेस पार्टी का अध्यक्ष नहीं बनाने की अपील की.