जयपुर: कृषि कानूनों (Agricultural laws) के खिलाफ किसानों का आंदोलन अब भी जारी है. किसानों के समर्थन में कई राजनीतिक पार्टियां भी सामने आई हैं. साथ ही किसानों को लगातार नेताओं द्वारा समर्थन मिल रहा है. कोई किसानों के साथ सड़कों पर है तो कई ट्रैक्टर निकालकर किसानों के प्रति अपना समर्थन जाहिर कर रहा है. इस बीच राजस्थान विधानसभा (Rajasthan Legislative Assembly) के बाहर से भी कुछ ऐसी ही तस्वीर सामने आई है.
बता दें कि आज राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र का पहला दिन है जो सुबह 11 बजे से शुरू हुआ. वहीं बजट सत्र में शामिल होने के लिए कांग्रेस विधायक इंदिरा मीणा ट्रैक्टर पर सवार होकर पहुंची. वहीं कांग्रेस विधायक इंदिरा मीणा (MLA Indira Meena) ने कहा की, 'हम ट्रैक्टर लेकर किसानों और देश की जनता को संदेश देने आए हैं कि हम पूरी तरह किसानों के समर्थन में हैं. जहां भी उनको आवश्यकता पड़ेगी हम उनके लिए वहां आएंगे और लड़ेंगे.
जयपुर: कांग्रेस विधायक इंदिरा मीणा ने किसानों के समर्थन में ट्रैक्टर चलाकर राज्य विधानसभा पहुंची। उन्होंने कहा, "हम ट्रैक्टर लेकर किसानों और देश की जनता को संदेश देने आए हैं कि हम पूरी तरह किसानों के समर्थन में हैं। जहां भी उनको आवश्यकता पड़ेगी हम उनके लिए वहां आएंगे और लड़ेंगे।" pic.twitter.com/rkuIkOiBqY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 10, 2021
वहीं इस बार यह तय माना जा रहा है कि बीजेपी पूरी कोशिश के साथ सरकार को घेरने की तैयारी कर रही है. साथ ही राज्यपाल के अभिभाषण में शामिल बिंदुओं को लेकर भी इस बार कई तरह की चर्चाएं हैं. वहीं इस बार कोरोना काल में किए गए कामों को अभिभाषण में सरकार की मुख्य उपलब्धियों के तौर पर शामिल किया है.