कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और MLA सुजान सिंह पठानिया ने दुनिया को कहा अलविदा, लंबे समय से थे बीमार
कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेता सुजान सिंह पठानिया (Sujan Singh Pathania) का गुरुवार देर रात निधन हो गया. 78 वर्षीय सुजान सिंह वर्तमान में हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के फतेहपुर (Fatehpur) विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक थे.
धर्मशाला: कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेता सुजान सिंह पठानिया (Sujan Singh Pathania) का गुरुवार देर रात निधन हो गया. 78 वर्षीय सुजान सिंह वर्तमान में हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के फतेहपुर (Fatehpur) विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक थे. उनकी कांगड़ा (Kangra) में अच्छी पकड़ मानी जाती है. वह राज्य सरकार में मंत्री भी रह चुके है. बताया जा रहा है कि वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे. उनके निधन पर कांग्रेस की राज्य इकाई में शोक की लहर दौड़ पड़ी है. PM Modi की भतीजी सोनल मोदी ने बीजेपी से मांगा टिकट, अहमदाबाद के बोडकदेव वार्ड से लड़ना चाहती हैं चुनाव
हिमाचल के मुख्यमंत्री सीएम जयराम ठाकुर ने भी विधायक सुजान सिंह पठानिया के निधन पर शोक जताया है. जबकि हिमाचल कांग्रेस ने सुजान सिंह के निधन पर दुख जाहिर करते हुए ट्वीट कर कहा “हिमाचल कॉंग्रेस के वरिष्ठ नेता विधायक एवं पूर्व मंत्री सुजान सिंह पठानिया जी को हिमाचल कॉंग्रेस परिवार की ओर से भावभीनी श्रद्धांजलि भगवान दिवंगत आत्मा को शॉंति प्रदान करे और शोकाकुल परिवार को यह असहनीय दुख सहने की शक्ति दे॥ ओम शॉंति॥“
सीएम जयराम ठाकुर ने जताया दुख-
उल्लेखनीय है कि सुजान सिंह का जन्म 22 सितंबर 1943 को पाकिस्तान के लाहौर में हुआ था. सुजान सिंह पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के करीबी थे. उन्हें प्रदेश में वीरभद्र की अगुवाई वाली सरकार में दो बार मंत्री पद दिया गया था. जनता ने उन्हें सात बार चुनकर हिमाचल प्रदेश विधानसभा भेजा.