लोकसभा चुनावों में NDA से मिली करारी हार के बाद महागठबंधन में दरार, कांग्रेस नेता सदानंद सिंह ने RJD को अहंकार छोड़ने की दी नसीहत
बिहार विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल के नेता सदानंद सिंह ने बुधवार को कहा कि विपक्षी महागठबंधन में शामिल सबसे बड़ी पार्टी राजद लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के मद्देनजर अपने 'अहंकार' को छोडे़. महागठबंधन में राष्ट्रीय जनता दल, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा रालोसपा और विकासशील इंसान पार्टी शामिल है.
बिहार विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल के नेता सदानंद सिंह (Sadanand Singh) ने बुधवार को कहा कि विपक्षी महागठबंधन में शामिल सबसे बड़ी पार्टी राजद लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के मद्देनजर अपने 'अहंकार' को छोडे़. बिहार प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सिंह ने प्रदेश में विपक्षी महागठबंधन के नेताओं की लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद मंगलवार को पहली बैठक के एक दिन बाद इस आशय की टिप्पणी की है.
महागठबंधन में राष्ट्रीय जनता दल, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (Hindustani Awam Morcha), रालोसपा और विकासशील इंसान पार्टी शामिल है. सिंह ने कहा “हमें इस तथ्य को स्वीकार करना चाहिए कि बिहार में वर्तमान में केवल एक ही पार्टी वास्तव में मजबूत है, जो कि बीजेपी है.
यह भी पढ़ें : बिहार: करारी हार के बाद महागठबंधन में रार, एक-दूसरे को नसीहत दे रहे हैं नेता
हम सभी तुलना में बहुत कमजोर हैं. सिंह ने यहां संवाददाताओं से कहा कि महागठबंधन के किसी भी घटक के लिए बेहतर मतदाता आधार और विधानसभा में अधिक संख्या बल के अनुसार दावा करना उचित नहीं है.
उन्होंने कहा, '‘उन्हें (राजद को) विचार करने की जरूरत है कि राज्य में बड़ी पार्टी होने और अधिक सीटों पर चुनाव लड़ने के बावजूद एक भी सीट पर जीत हासिल करने में कामयाब क्यों नहीं रही. राजनीति में अहंकार उचित नहीं है.’’ सिंह ने कहा कि राजग की ‘बाजीगरी’ के बावजूद हम (कांग्रेस) एक सीट जीतने में सफल रहे थे.