नई दिल्ली, 13 फरवरी: ABG ग्रुप (ABG Shipyard) के दो दर्जन से ज्यादा बैंकों के साथ धोखाधड़ी के मामले पर कांग्रेस ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है. रविवार को कांग्रेस (Congress) ने आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी सरकार के 7 साल में बैंको के एनपीए में बढ़ोतरी हुई है. उन्होंने कहा "बैंक धोखाधड़ी (Bank Fraud) करने वालों के लिए 'लूट एंड एस्केप' मोदी सरकार की योजना है."
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला (Randeep Surjewala) ने रविवार को ट्वीट कर कहा "2,20,00,00,00,842 रुपये की सार्वजनिक धन की ठगी हुई है. मोदी सरकार की निगरानी में हुई 75 साल में देश की सबसे बड़ी बैंक धोखाधड़ी है. बीते 7 सालो में ₹5,35,000 करोड़ की 'बैंक धोखाधड़ी' ने हमारी 'बैंकिंग प्रणाली' को बर्बाद कर दिया है."
“Loot & Escape” is Modi Govts ‘Flagship Scheme’ for Bank Fraudsters
₹2,20,00,00,00,842 of Public Money Swindled
India’s Biggest Bank Fraud in 75yrs has taken place under Modi Govts watch
‘Bank Frauds’ of ₹5,35,000 Cr in 7yrs have Wrecked our ‘Banking System’
Our Statement-: pic.twitter.com/89UlFNPLbz
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) February 13, 2022
रणदीप सुरजेवाला ने आगे कहा "धोखाधड़ी करने वालों की सूची में नीरव मोदी, मेहुल चोकसी, अमी मोदी, नीशाल मोदी, ललित मोदी, विजय माल्या, जतिन मेहता, चेतन संदेसरा, नितिन संदेसरा और और कई अन्य लोग, जिनका सत्ता दल से घनिष्ठ संबंध और स्नेह है, वे इसमें शामिल हैं "
"Fraudsters lists include -Nirav Modi,Mehul Choksi,Ami Modi, Neeshal Modi,Lalit ModiVijay Mallya,Jatin Mehta,Chetan Sandesara,Nitin Sandesara & many others with close connection& affection to the ruling establishment."- @rssurjewala pic.twitter.com/BTOkjrNCDj
— INC TV (@INC_Television) February 13, 2022
आपको बता दें कि ABG ग्रुप पर भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआइ) के नेतृत्व वाले 28 बैंकों के कंसोर्टियम के साथ 22,842 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप है. CBI ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.इस धोखाधड़ी ने बैंकिंग घोटाले के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. इस मामले में अबतक 8 लोगों की गिरफ्तार किया गया है. इस घोटाले के सामने आने के बाद विपक्ष लगातार मोदी सरकार पर हमला कर रही है.